Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status
Hardik Galiya
શું ફોન મૂકી બાજુએ, કિન્ના એ બાંધતો હશે?
કે 'રેડીમેડ' લાવી પતંગો, માત્ર સાંધતો હશે?
આકાશમાં તો ક્યાં હવે, પેચો લડાવે છે કોઈ?
બસ 'ઈન્સ્ટા'ની રીલો મહીં, પેચો લડાવતો હશે!
પતંગના કિન્ના તણી તો, જાણ નથી જાજી મને,
પણ મન મહીં વેરના, કિન્ના એ બાંધતો હશે.
તલ-ગોળની ચીક્કી હવે, ભાવે નહિ જેને જરા,
ધાબા ઉપર ચડીને પણ, પિઝા મગાવતો હશે.
કાપ્યો છે કોણે કોને?,ક્યાં ખબર છે આજકાલ?
પોતે કપાણો છે છતાં, ભ્રમમાં જ રાચતો હશે.
શું "કાયપો છે!" ની બૂમો, પાડવી ગમે છે એને?
કે ગોગલ્સ પેરી 'સ્વેગ'માં, સેલ્ફી પડાવતો હશે?
–હાર્દિક ગાળિયા
Hardik Galiya
શું ફોન મૂકી બાજુએ, કિન્ના એ બાંધતો હશે?
કે 'રેડીમેડ' લાવી પતંગો, માત્ર સાંધતો હશે?
આકાશમાં તો ક્યાં હવે, પેચો લડાવે છે કોઈ?
બસ 'ઈન્સ્ટા'ની રીલો મહીં, પેચો લડાવતો હશે!
પતંગના કિન્ના તણી તો, જાણ નથી જાજી મને,
પણ મન મહીં વેરના, કિન્ના એ બાંધતો હશે.
તલ-ગોળની ચીક્કી હવે, ભાવે નહિ જેને જરા,
ધાબા ઉપર ચડીને પણ, પિઝા મગાવતો હશે.
કાપ્યો છે કોણે કોને?,ક્યાં ખબર છે આજકાલ?
પોતે કપાણો છે છતાં, ભ્રમમાં જ રાચતો હશે.
શું "કાયપો છે!" ની બૂમો, પાડવી ગમે છે એને?
કે ગોગલ્સ પેરી 'સ્વેગ'માં, સેલ્ફી પડાવતો હશે?
– હાર્દિક ગાળિયા
Pranav kumar
पिता की याद में
आप गुजर गए हो दूर की उस राह पर,
जहाँ से लौटना नहीं, बस यादें बाकी हैं।
आपकी वो मुस्कान, वो सख्त लेकिन प्यार भरी बातें,
आज भी गूंजती हैं दिल की गहराइयों में।
आपने सिखाया जीना, संघर्ष से लड़ना,
हर मुश्किल में साथ खड़े हो, हाथ थामे।
अब अकेले हैं हम, आपकी छाया बिना,
आंसू बहते हैं रातों में, नींद आती नहीं।
आपकी वो कहानियां, वो जीवन के सबक,
बस एक बार फिर सुनना चाहते हैं हम।
स्वर्ग से देखो हमें, आशीर्वाद दो पिताजी,
आपकी याद में जीते हैं, आपको कभी नहीं भूलेंगे।
Rathod Karan
ચાલ બંધ કરું પ્રયાસો હવે હાર માની લવ છું,
દુર જઈને એકલતાનો સાથ માંગી લવ છું.
હતો વિશ્વાસ મારી ભૂલો ને ભૂલાવિશ તું,
પણ કંઈ નઈ, ચાલ હવે હું બીજો રસ્તો માપી લવ છું.
- ભૂલ
Nandini Agarwal
जो व्यपार जमाता है
उसे कमाऊ पुत्र कहते है ।
जिसे जमा हुआ मिलता है
उसे विरासत मे मिला कहते है ॥
S A Y R I K I N G
आप सभी को हमारी तरफ से
शंकर मकर क्रांति की
sorry
क्रांति शान्ति
मकर चक्र ओ हो आही नहीं रही
मकर शंकर क्रांति की
जय माता दी 🤣🤣🤣🤣🤣
आ गई पतंग बाजी की शुभ कामनाएं
komal sharma
मैं अब भी खड़ी हूँ
मैं अब भी खड़ी हूँ,
टूटी नहीं हूँ, हारी नहीं हूँ,
हालाँकि ज़िंदगी ने हर मोड़ पर
मुझसे मेरी परीक्षा ली है।
कभी अपनों ने सवाल उठाए,
कभी हालातों ने आईना दिखाया,
कभी सपनों को बोझ कहा गया,
तो कभी मेरे मौन को मेरी कमज़ोरी समझा गया।
मैंने सीखा है
ख़ामोशी में खुद से बातें करना,
आँसुओं को तकिये में छुपाना,
और सुबह उठकर फिर से
मुस्कान पहन लेना।
हर दिन आसान नहीं था,
कई रातें बिना जवाब के गुज़रीं,
कई दुआएँ अधूरी रहीं,
और कई उम्मीदें
खुद से ही टूटकर बिखर गईं।
पर मैंने हार मानना नहीं सीखा,
क्योंकि गिरने से ज़्यादा डर
मुझे रुक जाने से लगता था।
मैं जानती थी,
अगर मैं थम गई
तो मेरी कहानी वहीं खत्म हो जाएगी।
लोग कहते हैं,
“सब्र रखो, वक्त बदल जाएगा”,
पर कोई नहीं बताता
कि सब्र के उस वक्त में
दिल कितनी बार टूटता है।
फिर भी,
मैंने हर टूटे हिस्से को
खुद से जोड़ना सीखा।
मैंने देखा है
सपनों को मज़ाक बनते हुए,
मेहनत को अनदेखा होते हुए,
और सच्चाई को
अक्सर अकेला पड़ते हुए।
फिर भी,
मैंने सच का हाथ नहीं छोड़ा।
क्योंकि मुझे भरोसा था
कि देर भले हो,
पर अंधेरा हमेशा नहीं रहता।
हर रात के बाद
एक सुबह ज़रूर आती है,
जो नई रोशनी लेकर आती है।
मैं अब भी खड़ी हूँ,
थोड़ी थकी हुई,
पर पूरी तरह टूटी नहीं।
मेरी आँखों में अब भी
कल का सपना बसता है,
और मेरे कदमों में
आगे बढ़ने की ज़िद।
मैं जानती हूँ,
मेरी जीत शोर नहीं मचाएगी,
वो चुपचाप आएगी,
मेरी मेहनत के साथ,
मेरे धैर्य के साथ,
और मेरे विश्वास के साथ।
और जब मैं पीछे मुड़कर देखूँगी,
तो मुझे गर्व होगा
कि हालातों ने बहुत कोशिश की,
मगर मुझे हरा नहीं पाए।
क्योंकि मैं गिरकर भी उठी,
रोकर भी चली,
और टूटकर भी
खुद को बचा लाई।
मैं अब भी खड़ी हूँ,
और यही मेरी सबसे बड़ी जीत है।
M K
हर बार घाव तुमने गहरे दिए हैं,
मेरे भरोसे को मजाक बना कर भी क्या मिलेगा??
चंद लम्हों की खुशी ,,
पर खुशी की जगह तुम्हे बद्दुआ ही नसीब होगा ...
- M K
Bitu
एक जैसी होती है डोर से बंदी पतंग
और रिश्तों में बंदी औरत ,
बेशक कितनी ही ऊंचाई पर चली जाए ..
लेकिन डोर छूटते ही पतंग टूट जाती हैं
और रिश्ते छूटते ही औरत ....
- Bitu....
S A Y R I K I N G
चलो आज शादी शुदा औरतों से एक सवाल पूछते हैं क्या आप हर जन्म में उसकी पत्नी बनना पसंद करेंगी जो इस जन्म में आपक पति है
झूठ बोलने वाले जवाब न दें
Soni shakya
"रूह के रिश्ते शोर नहीं करते बस..!
खामोशी ओढ़ लेते हैं..!!
- Soni shakya
Jyoti Gupta
#AnandDham
#HanumanJi
#JaiHanuman
#Bajrangbali
#PavanPutraHanuman
#HanumanPooja
#HanumanBhakti
#BhaktiReels
#DevotionalReels
#MandirVibes
#SanatanDharma
#HinduReels
#SpiritualIndia
#PoojaTime
#DailyBhakti
#ReelsIndia
#ViralReels
#TrendingReels
#ShortsViral
#YouTubeShorts
#ExplorePage
kattupaya s
Goodnight friends.. sweet dreams. happy festival holidays
S A Y R I K I N G
पतंग सी है ज़िंदगी कहाँ तक जाएगी रात हो या उम्र एक दिन तो कट ही जाएगी
इसलिए हर लम्हा खुलकर जियो
Happy Makar Sankranti
kajal jha
बीते हुए कल की यादें दिल में बसा लेना,
मीठी सी मुस्कान के साथ पलकें झुका लेना,
कल फिर नई उम्मीद का सूरज निकलेगा,
आज बस सुकून से खुद को सुला लेना
- kajal jha
Abha Dave
लोहड़ी
----------
जीवन में हँसी - खुशी ,उमंग जगाए लोहड़ी
तिल -गुड़ , मूंगफली नयी फसलों संग लहराए लोहड़ी
ढोल -मंजीरा ,अग्नि संग आती है खुशहाली
मिल जुलकर कर रहना सिखलाती है लोहड़ी।
आभा दवे
मुंबई
Shefali
#shabdone_sarname__
#shabdone_sarname_
InkImagination
good night friends 🌌🌌
રોનક જોષી. રાહગીર
https://www.facebook.com/share/p/1ESj8WzHYP/
Roshan baiplawat
happy makar sakranti 14 January...........
રોનક જોષી. રાહગીર
https://www.facebook.com/share/p/1ESj8WzHYP/
#happyutrayan
#makarsankranti
S A Y R I K I N G
मोहब्बत भी रास न आई... हम क्या करते
थी किस्मत में ही तन्हाई... हम क्या करते
सोचा था देगा उम्र भर का साथ
दी उसी ने जुदाई... हम क्या करते
जब वो एक शख्स ही हमको नहीं मिला
तो फिर लेकर सारी खुदाई.. हम क्या करते
Archana Singh
आंखों के रास्ते
दिल में समा गई हों ..
इस भरी दुनिया में
बस एक तुम ही
पसंद आ गई हों ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
S A Y R I K I N G
आज कल के लड़के प्रपोज करने से
पहले मांगने लगते
क्या
लड़की का नम्बर
Archana Singh
देती हैं
तजुर्बा
ज़िंदगी ...!
हर बार
मरहम
लगाने के बाद "...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Mamta Trivedi
ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
https://youtu.be/cro_ENkHuPI?si=G809eKwxmfbFCP_Q
Mamta Trivedi
ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
Archana Singh
दस्तूरें मोहब्बत ..!
निभानें चलें थें ...!
हम अपना आशियाना
ख़ुद जलाने चलें थें ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
काश ! आज हमारे शहर में भी
बिन मौसम बरसात हो जाएं , और ...
उनसे मिलने की कुछ गुंजाइश हो जाएं !
थम जाए वो लम्हें वहीं ,
जब उनकी नजरें इनायत
अर्चना पर हो जाएं ...!!
- Archana Singh
Archana Singh
" मैंने तुझसे ज्यादा क्या मांगा
ऐ जिंदगी ..!
तू इस तरह सितमगर बन गई.. !
निशान अभी मिटें भी नहीं ,
और ...
घाव फिर हरे हो गए "...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Nilesh Rajput
તું બનીશ જો ચોક,
તો મને ઘુંટાવુંય ગમે…
પણ બનીશ જો પેન,
તો તારું ચેકાવું મને નહિ ગમે.
Imaran
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम
💔imran 💔
Archana Singh
" खुशियां अक़्सर
मेरे चौखट तक आती हैं ...
फिर जाने क्यों ...!
उल्टे पांव लौट जाती हैं "...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Paagla
शिकायत बहुत थी उन्हें हमसे, बस इसलिए हमने खुद को अलग कर लिया
Paagla ke sad quotes un jazbaaton ke liye hain jo muskuraahat ke peeche chup jaate hain.
Kam lafz, gehra dard — kyunki kuchh takleefein bayaan nahi, mehsoos ki jaati hain.
kattupaya s
அனைவருக்கும் இனிய பொங்கல் நல்வாழ்த்துக்கள்.. மாலை வணக்கம்
kattupaya s
Good evening friends.. wish you all a very happy pongal..
Nilesh Rajput
એ મારું વ્હાલું ગામડું કંસારી
સવારના સૂરજ સાથે મારું ગામ જાગતું જાય,
જ્યાં ધૂળિયા રસ્તે ચાલતા લોકો જય શ્રી રામ કહેતા જાય,
એ મારું વ્હાલું ગામડું કંસારી,
જ્યાં ધરતી–ખેડૂત એક થતાં માટીની સુગંધ ચારેકોર ફેલાય,
જ્યાં આકાશ, વાદળ, ધરતી શું? પાકને દેવતા માની પૂજાય,
જ્યાં નાત–જાતના ભેદ ભૂલી, દરેક તહેવાર ધૂમધામથી ઉજવાય,
જ્યાં સંસ્કૃતિ, સંસ્કાર અને સંગાથનું મિલન અનોખું થાય,
એ મારું વ્હાલું ગામડું કંસારી,
જ્યાં ઓટલાં–ફળીયાંમાં લંગડી, ખો-ખો રમતા હૈયું ખીલી જાય,
જ્યાં એક પોકારે વાડા–ફળીયાંથી ગામના મિત્રો ભેગા થાય,
જ્યાં કાચી કેરીના સ્વાદ માટે ટોળું એકઠું થાય,
જ્યાં સાંજે ઘંટડીના નાદ સાથે હનુમાન ચાલીસા ગુંજાય,
એ મારું વ્હાલું ગામડું કંસારી,
જ્યાં બાળપણ યાદ આવતા મારી આંખો ભીની થાય,
જેનું નામ લેતા મારી ડોક ગર્વથી ઊંચી થાય,
એ મારું વ્હાલું ગામડું કંસારી..
Archana Singh
ना गंगा बड़ी ,
ना गोदावरी !
ना तीर्थ बड़े प्रयाग !
सकल तीर्थ का पुण्य वहीं !
जिस दिल में शिव का वास ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
कल फ़ुर्सत नहीं मिल पाए ,
तो क्या करोंगे ..!
कल मोहलत ना मिल पाए ,
तो क्या करोंगे ..!
आज तुम कहते हो ,
कल मैं माफ़ी मांग लूंगा ,
लेकिन कल अगर आंख ही
ना खोल पाए तो क्या करोंगे ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
ख़ुद को इतना मजबूत बनाओं
कि ...
उंगलियां उठाने वाले हाथ
तालियां बजाने को
मजबूर हो जाएं ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
ज़िंदगी का ताना-बाना बनाएं रखना !
रिश्तों में हल्की खटास लगाएं रखना !
विरह की वेदना ना देना महादेव ..!
बस अपनी कृपा यूं ही
अर्चना पर बनाएं रखना ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
अगर खुशियां हैं तो ,
परेशानियां भी बहुत हैं !
लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं !
क्या हुआ अगर जिंदगी में थोड़ी सी
तकलीफ़ आ गए तो ,
मेरे महादेव की अर्चना पर
मेहरबानियां भी तो बहुत हैं ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
बुद्धिमान व्यक्ति कई बार
जवाब होते हुए भी पलट कर
नहीं बोलते हैं, क्योंकि ...
कई बार रिश्तों को
ज़िंदा रखने के लिए
ख़ामोश रहकर हारना
जरूरी हो जाता हैं...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
छल करोंगे तो छल मिलेगा..!
आज नहीं तो कल मिलेगा ..!!
अगर ज़िंदगी जिओगे सच्चाई से
तो सुकून यहां हर पल मिलेगा ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
Archana Singh
ज़िंदगी में कुछ ऐसे दोस्त
जरूर बनाइए !
जो दिल की बात ऐसे समझें , जैसे...
मेडिकल स्टोर वाले
डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझते हैं ...!!
अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh
અશ્વિન રાઠોડ - સ્વયમભુ
શિર્ષક : 'વિઘ્ન સંતોષી'
બીજાનું બગડેલુ જોઈને, જેમના મનમાં મલકાટ થાય,
સીધેસીધા રસ્તા ઉપર, જેઓ કાંકરા વેરતા જાય.
કોઈ ચઢતું હોય ઊંચે, તો ખેંચે એના ટાંટિયા,
વાત હોય જો નાની સરખી, મારી દે એ ગાંટિયા.
પોતાને કંઈ કરવું નથી, ને બીજાને કરવા દેતા નથી,
ખુશી કોઈની જોઈને, હરખ કદી એ લેતા નથી.
મહેનત બીજાની હોય ને, જશ લેવા એ દોડશે,
કામ કોઈનું પૂર્ણ થાતું, જોઈને માથા ફોડશે.
સાચો માણસ એ જ કહેવાય, જે બીજાને તારે,
પણ વિઘ્ન સંતોષી જીવ તો, ડૂબાડે મધધારે.
ઇર્ષાની એ આગમાં, પોતે ખુદ બળશે,
વાવેલા જેવાં બીજ હશે, "સ્વયમ્'ભૂ" એવું લણશે.
અશ્વિન રાઠોડ "સ્વયમ્'ભૂ"
jighnasa solanki
આજે પોસ્ટમા કોઈ ઈમેજ સેન્ડ નથી થતી.
મારે જ આવુ થાય છે કે બીજાને પણ આવુ થાય છે?
jighnasa solanki
coming soon.... 🥳🥳
jighnasa solanki
coming soon.... 🥳🥳
બદનામ રાજા
શીયાળામાં ગુજરાતીઓ નું
લોહી ઘી# પોઝીટીવ હોય છે...
ખાવ અડદિયા
થાવ ગડદિયા...
😄😄😄
Jarahe Mayuri
शहर में इस कदर बदनाम थे,
कि उनसे हमारे दिल मिले भी नहीं
और बर्बादी दरवाज़े पर दस्तक दिए खड़ी थी।
Soni shakya
दिमाग कुछ सोच पाता कि,
कैसे रोकें उन्हें तब तक..
आ ही जाता हैं चुपके से..
दबे पांव,बिना आहाट किये..
और दस्तक दे जाता है..
दिल को 'ख्याल' उसका..
- Soni shakya
Parmar Mayur
अब धीरे धीरे ठंड का मौसम जाएगा।
और जाना भी चाहिए।
शास्वत कुछ भी नहीं है इस संसार में,
समय की गति में रुकना मना है।
लोहड़ी के त्योहार के बाद प्रकृति अपना मिजाज थोडा बदलती है,
जीवन के लिए।
अब सूरज भी धीरे धीरे गर्म होगा,
धरती को कूच गर्माहट झेलनी पड़ेगी,
तभी तो बारिश की ठंडी बूंदों से खेत-खलिहानो में हरियाली वापस जिवंत करेंगी।
थोडा कष्ट झेलना पड़ता है,
सुख का सही आनंद तभी तो पा सकते हैं।
अरे पा तो सकते हैं पर आनंद क्या है उसकी सची व्याख्या 'कष्ट' ही समझता है।
थोड़ा संघर्ष करके कुछ मिले तो प्राप्त करनेवाले,
इंसान को सही उसकी "कद्र" होती है।
Sweta Pandey
कहने को बहुत कुछ है....
बस सुनने के लिए कोई अजनबी चाहिए,
अपने तो कहने से पहले ही सब समझने लगते हैं ।
- Sweta Pandey
Kartik Kule
की जनाजे तो बोहोत बिछेंगे पार वतन का कोई कर्ज न होगा🔥सुरू किया तेरे नामसे जो सफर यादोमे गुंजते तेरा ही नाम होगा
की करते तेरी हिफाजत की तयारी दोस्तोकी मेहफीले तो बानाही लूंगा
खुदके पेरोपर वापस ना सही
तो तिरंगेमे लिपटकर दोस्तोके कंधेपर में आउंगा जरूर
- Kartik Kule
Kartik Kule
लिहिताना कविता मी फक्त पान भरत होतो थोड्या वेळाने समजल की मी भावना लपवत होतो
अडकलेल्या शब्दांचे मी अर्थ समजत होतो
लिहिलेल्या कवितेत मी माझी आठवण शोधत होतो
- Kartik Kule
Ruchi Dixit
गुप्तदान??
क्या मकर संक्रांति पर लड्डू के भीतर सिक्का रखकर दिया गया दान कहलाता है?
वास्तव में गुप्तदान का अर्थ विषय वस्तुओं के माध्यम से अपने अहंकार का दान करना है ।
हमने एक भूखे को भोजन कराया!
हमारे द्वारा एक भूखे को भोजन कराया गया ।
एक ही कर्म के दो भाव है इन दोनो भावों का त्याग और निर्लिप्तता ही गुप्तदान है।
लड्डू के भीतर रखकर दान किया गया सिक्का सहजता और सरलता हो सकती है किन्तु गुप्तदान का अर्थ नही ।
- Ruchi Dixit
samiksha
"जो खुद पर यक़ीन रखना सीख लेते हैं,
उन्हें हालात हराना भूल जाते हैं…"
Shailesh Joshi
સારા ભવિષ્યની આશા કોને ફળે ? આપણા માટે શું સારું, ને શું ખરાબ ?
એ આપણો સમય અને આપણા સંજોગો, આપણા કરતા વધારે સારી રીતે જાણે છે.
માટે આપણે સારું ખોટું નક્કી કરવાની મથામણમા પડ્યા સિવાય,
એ જે કરે એના પર વિશ્વાસ રાખી જીવનમાં આગળ વધવું,
કેમકે એમાં જ આપણું ભલું છે.
જુઓ આ યુ-ટ્યૂબ શોર્ટ
https://youtube.com/shorts/Gxa4KjQ_fIg?si=Ej-vszsNBWjFQvjQ
Awantika Palewale
अगर चल सकता है तो चल, ये नखरे मुझे पसंद नहीं,
मिज़ाज में जो हो बरहमी, वो लहजे मुझे पसंद नहीं।
वफ़ा की राह पर सीधा निकलना सीख ले पहले,
ये टेढ़े-मेढ़े रास्तों के, चक्कर मुझे पसंद नहीं।
ख़ुदा ने दिल दिया है तो उसे आईना सा साफ़ रख,
दिखावे की ये चमक-दमक, ये चेहरे मुझे पसंद नहीं।
मैं अपना हम-सफ़र खुद हूँ, मुझे तन्हा ही रहने दे,
जो पल में साथ छोड़ दें, वो साये मुझे पसंद नहीं।
सलीके से जो निभ जाए, वही रिश्ता मुकम्मल है,
जो सर पे बोझ बन जाए, वो रिश्ते मुझे पसंद नहीं।
Namo N Dixit
*उड़ान*
मैं रास्तों के बीच खड़ा,
हाथों में फैली हर दिशा।
एक कदम आगे बढ़ना चाहे,
एक पीछे खींचे अपनी दशा।।
एक ही देह में कई साये,
सबके अपने-अपने नाम।
कोई उड़ना चाहता है खुलकर,
कोई ढूंढे ठहराव का काम।।
हवा ठंडी, सोचें भारी,
समय भी जैसे थम गया।
पांव जमीन पर जमे रहे,
मन आसमान में रम गया।।
पीछे छूटती मेरी परछाइयां,
कहती है तू अकेला नहीं।
तेरे भीतर कई आवाजें हैं,
पर सच सुनना सरल नहीं।।
यह गिरना नहीं यह रुकना है,
खुद से मिलने का एक पल।
जब सारे रास्ते चुप हो जाएं,
तभी निकलता है सही कल।।
याद आता है वह बचपन मेरा,
जब डर से कोई नाता नहीं।
हाथ फैला कर दौड़ लिया करता,
तब गिरने की भी चिंता नहीं।।
कंधों पर थे सपनों के पंख,
आसमान छोटा लग जाता था।
हर रास्ता अपना सा लगता,
हर कल मुझको बुलाता था।।
आज वही मैं ठहरा खड़ा,
हिसाबो से बंधी हर चाह।
वो आजादी अब याद बन गई,
जो थी कभी मेरी ही राह।।
तब एक दिशा काफी थी,
आज हर मोड पर सवाल है।
बचपन की उसे निडर हंसी में,
मेरे सबसे सच्चे ख्वाब हैं।।
-नमो नारायण दीक्षित कानपुर उत्तर प्रदेश
Vrishali Gotkhindikar
सोना..
बघ अचानक काल टाकीचा प्रॉब्लेम आला
सगळी टाकी रिकामी
मग समजल टाकी ओव्हरफ्लो पण होत होती
बॉल बदलायला झाला होता
केला राजुला फोन
आज चटकन येऊन बॉल बदलून गेला
तेव्हा तुझी आठवण करून पैसे देऊन टाकले त्याचे
मागे एकदा तो असेच एका कामा साठी आला होता
पैसे विचारले तर काही नको म्हणाला होता
आणि निघून गेला
तू आत होतास बाहेर आल्यावर तू म्हणाला होतास
राजू नाही म्हणाला तरी त्याला पैसे द्यायला हवे होतेस
मलाही थोडी चुटपुट लागली आपण खरेतर कोणाचे श्रम फुकट नाही घेत
ते सगळ आज आठवले आठवले
आणि आणखी शंभर रुपये परत त्याला पाठवले
त्याचे देणे देऊन रिकामी झाले
आणि तुझी इच्छा सुद्धा पूर्ण केली
तसेच मुंबईत गेलो होतो तेव्हा
भाची सोबत शॉपिंग करायचे होते पण काही कारणाने तिला वेळ नव्हता
ती आली नाही तेव्हा तू म्हणालास अगं तिला वेळ नाही तूच पाच हजार रुपये देऊन टाकायचे ना
दोघी बहिणींचे शॉपिंग होऊन जाईल
मग तो विषय अर्धवट राहिला होता
आता मात्र त्या भेटल्यावर आठवणीने त्यांना अडीच अडीच हजार रुपये देऊन
तुझ्या बोलण्यातून समजलेली तुझी इच्छा पूर्ण केली
M K
झूठ का लिबाज़ पहनकर सच बोलने का लहजा कब से रखने लगे,
तुम तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हो...!!
- M K
M K
हर बार तुम्हे माफ कर दूं मैं
तुम इतने भी अच्छे नहीं हो ..!!
- M K
Mona Ghelani
પ્રશ્ન: સ્ત્રી શું ઝંખે છે? તેને સૌથી વધુ શું ગમે?
લોકો ના જવાબ: સ્ત્રી ને સુંદરતા જોઈએ, પૈસા, દર દાગીના, મિલકત, પ્રેમ કરે તેવો પતિ, બાળકો
સાચો જવાબ: પોતાનાં નિર્ણયો પોતે લેવાની આઝાદી
✍️🙏🦋🌸
Jyoti Gupta
#AnandDham 🙏 #Jethalal 😂 #TMKOC #ComedyReels
#KiteFlying #PatangMasti #FestivalVibes #DesiComedy
#ViralReels #ReelsIndia #ShortsComedy #TrendingReels
#GokuldhamStyle #TapuSena #IndianFestival #FunWithBhakti
#MakarSankrantiFun #EntertainmentReels #FYPIndia #ViralVideo
Dada Bhagwan
Wish you soar spiritual heights like the kites on Makar Sankranti!!
On the occasion of Makar Sankranti, let us learn the path of Right Knowledge: https://dbf.adalaj.org/LP0iYfOs
#happyuttarayan #makarsankranti #uttarayan2026 #festival #DadaBhagwanFoundation
Priya
मेरे जो दिल का आलम हैं
बताऊं किसको
क्या गम हैं...
समझ कुछ आता नहीं....
- Priya kashyap
Ankur Saxena Maddy
पतंगों से रोशन आसमान तक
14 जनवरी की ठंडी सुबह,
जयपुर ने ओढ़ी धूप की चादर।
छतों पर हँसी, हाथों में डोर,
और नीला आसमान बना सबका साथी।
रंग-बिरंगी पतंगें उड़ीं,
कभी पास, कभी बहुत दूर।
किसी की कटी, किसी की जीती,
हर दिल में था अपना-अपना सुर।
“वो काटा, ये काटा!” की गूंज के बीच,
तिल के लड्डू, चाय की खुशबू।
माँ की मुस्कान, भाई-बहनों, दोस्तों की शरारत,
हर पल था यहाँ कुछ कहने को।
फिर ढलने लगी जब शाम धीरे धीरे,
आसमान ने बदला अपना रंग।
पतंगें सो गईं थक कर शायद,
पर उम्मीदें रुकती नहीं, किसी भी पल।
रात आई मोमबत्ती संग,
हाथों में नन्ही-सी लौ।
लालटेन बैलून बने सपने,
जो उड़ चले, बस ऊपर को।
एक-एक कर रोशन हुए,
जयपुर के आसमान सारे।
जैसे अंधेरे से कह रहे हों,
“डर मत, उजाला है पहचान तेरी !!”
उस रात समझ आया ये सच,
पतंग सिखाती है संभलना।
और लालटेन बैलून सिखाते हैं,
छोड़ देना… और आगे बढ़ जाना |
मकर संक्रांति बस त्योहार नहीं,
ये है मन का नया सवेरा।
जहाँ हर दिल थोड़ा हल्का हो जाए,
और ज़िंदगी लगे और भी प्यारी !!
लेखक
अँकुर सक्सेना “मैडी”
[ANKUR SAXENA “MADDY”]
सेक्टर 71, सांगानेर, प्रताप नगर
जयपुर, राजस्थान
भारत
सोमवार, 12 जनवरी, 2026 को लिखी गयी कविता
Deepak Bundela Arymoulik
जूते
साथ सब ने छोड़ दिया,
वक़्त ने भी मुँह मोड़ लिया,
भीड़ में रहकर भी
मैंने खुद को अकेला छोड़ लिया।
जो अपने थे,
ज़रूरत बनते ही पराए हो गए,
कंधे जिन पर भरोसा था,
वो अचानक बोझ से घबरा गए।
लेकिन—
फटे, टूटे जूते आज भी
मेरे साथ हैं,
हर पत्थरीली राह पर
मेरी तक़दीर के गवाह हैं।
जब पाँव छिले,
तो इन्होंने शिकायत नहीं की,
जब लोग हँसे,
तो इन्होंने शर्म महसूस नहीं की।
हर गिरावट में
मुझे उठना सिखाया इन्होंने,
हर मंज़िल से पहले
संघर्ष का मतलब बताया इन्होंने।
लोग साथ छोड़ गए
मेरी हैसियत देखकर,
जूते साथ निभा गए
मेरी हालत देखकर।
शायद इसलिए आज भी
सर उठाकर चलता हूँ मैं,
क्योंकि वफ़ा का मतलब
फटे, टूटे जूतों से सीखा है मैंने।
आर्यमौलिक
Deepak Bundela Arymoulik
कलम की पुकार
मैं लिखते-लिखते थक चुका हूँ,
उँगलियाँ बोझिल, शब्द भी चुप हैं।
कलम मुस्कुराई, धीरे से बोली—
“रुक क्यों गए? अभी तो सफ़र बाकी है।”
“मैं तो सदियों से लिखती आई हूँ,
हर अँधेरे में दीप जलाती रही।
इस आस में—आज नहीं तो कल,
कोई तो नींद से जागेगा सही।”
मैंने कहा—“रात बहुत हो चुकी है,
थकान ने मेरे हौसले तोड़ दिए।”
वो हँस पड़ी, स्याही चमक उठी—
“अँधेरा ही तो है, लिखने के लिए।”
“चल उठ और लिख उन ख़्वाबों के नाम,
जो दिन में सोए, रात में रोते हैं।
तेरे शब्द ही दस्तक देंगे,
जहाँ ज़मीर अब भी सोते हैं।”
मैंने फिर कलम को थाम लिया,
थकान कहीं पीछे छूट गई।
क्योंकि लिखना सिर्फ़ शब्द नहीं,
जागते रहना भी एक जिम्मेदारी हुई।
आर्यमौलिक
Sonam Brijwasi
वो गुलाब आज भी किताब में सूखा रखा है,
जिसे देने का ख्वाब मैंने सिर्फ तुम्हारे लिए देखा था।
खुशबू तो आज भी वही है उसमें,
पर अब वो महक भी तेरी यादों में रोया करती है… 😔🌹
- Sonam Brijwasi
Imaran
आप ने की बेवफाई,
मगर मैं अभी वफ़ा करता हूँ,
कही आखो में ना आजाए आँसू,
इसलिए मुस्कुराते रहता हूँ
😁imran 😁
Deepak Bundela Arymoulik
मेरी मां
जैसे तुम्हारी भाषा तुम्हारी माँ है,
वैसे ही हिंदी भाषा मेरी माँ है।
जिसकी गोद में मैंने पहला शब्द बोला,
जिसके आँचल ने हर भाव को खोला।
उसके अक्षर मेरी साँसों में बसे हैं,
मेरे सपनों, विश्वासों में बसे हैं।
जब मन टूटा, तो उसी ने सहलाया,
जब मैं चुप रहा, उसी ने बुलवाया।
उसकी लोरी में संस्कारों की गंध है,
उसकी वाणी में मिट्टी की सुगंध है।
मेरा गर्व, मेरी पहचान वही है,
मेरी हर मुस्कान की जान वही है।
तुम अपनी भाषा से रखो प्रेम अपार,
मुझे हिंदी से है माँ जैसा ही प्यार।
क्योंकि जैसे माँ से बढ़कर कुछ नहीं,
वैसे हिंदी से बढ़कर मेरी दुनिया नहीं।
आर्यमौलिक
Ruchi Dixit
प्रेम?
किसी को आधार बनाकर किया गया खुद से प्रेम एकान्त के अनुभव को प्राप्त कर यह अन्तरमुखी हो जाता यदि स्थाई हो जाये तो आनन्द में परिवर्तित ।
- Ruchi Dixit
Parag gandhi
✍️...
*હું અને મારો ભગવાન બંને ભૂલકણા...*
*હું રોજ ભૂલો કરું, જે મારો ભગવાન ભૂલી જાય...*
*અને*
*મારો ભગવાન રોજ ઉપકારો કરે,એ હું રોજ ભૂલી જાઉં...!!!*
🌹 *મંગલ સુપ્રભાત* 🌹
manoj
"हर लफ्ज़ में बसी है यहाँ एक नई दास्ताँ,
कलमकारों के सपनों का है ये खुला आसमान।"
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
"भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सुकून का एक पल है,
मातृभारती की हर कहानी में हर दर्द का हल है।"
manoj rajput
kattupaya s
Good morning friends.. have a nice day
manoj
"कलम की स्याही को एक नया आसमान मिल गया,
मातृभारती पर हर जज्बात को मुकाम मिल गया।"
manoj rajput ✍️✍️✍️
S A Y R I K I N G
देखने में अच्छी थी मगर मैने नहीं ली
मेरा दोस्त बता रहा था वो कार second heend है
Good Morning ..1301.2026.....08.40.AM
Gautam Patel
જય સ્વામિનારાયણ
Dr Darshita Babubhai Shah
मैं और मेरे अह्सास
लुप्त होती स्त्रियाँ
पुरुष समोवड़ी बनने की होड़ में l
कुछ कर दिखाने व भाग दौड़ में l
घर आँगन से लुप्त होती स्त्रियाँ ll
करियर बनाने की भगदड़ में l
खुद की हेसियत की ज़ंग में l
घर आँगन से लुप्त होती स्त्रियाँ ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह
Manish Patel
*रिश्तों की असलियत तभी*
*सामने आती है,*
*जब*
*आप ‘समझौते’ की जगह 'हक’ की*
*बात करते है..* good morning radhe radhe 🙏
- Manish Patel
Manish Patel
જેની સાથે વાતચીત થતા જ ખુશીઓ બમણી થઇ જાય
અને ચિંતાઓ અડધી થઇ જાય એ જ આપણા,
બાકી બધા ખાલી ઓળખીતા !!
.🌼શુભ સવાર🌼.
- Manish Patel
Lakshmi Narayan Panna
दिनों को सब पता है और रातें जानती हैं।
मेरे कदमों को भी गलियाँ तेरी पहचानती हैं।।
Saliil Upadhyay
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए..।
लेकिन क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए होती है।
Rathod Karan
ભૂતકાળ નો તારો જ અંશ દેખાડું તને
તારી જ સાથે કેમ સરખાવુ તને ?
જે હતો એ હવે નથી, એ સ્વીકારી લે
બદલાયેલી કહાની ફરી કેમ બતાવું તને ?
Durgeshwari Sharma
शुभ प्रभात 🙏
- Durgeshwari Sharma
kajal jha
कप में उबलती चाय नहीं,
कई अधूरी बातें घुली होती हैं,
सुबह की पहली घूंट में
कल की सारी थकान धुली होती है।
कभी तन्हाई की साथी,
कभी महफ़िल की शान बन जाती है,
चाय बस चाय नहीं रहती,
ये तो हर हाल में जान बन जाती है।
- kajal jha
Kuldeep singh
इस कहानी का सीधा सीधा मतलब यही है। प्रार्थना करने से अच्छा किसी के मदद के लिया हाथ उठा लो। शायद किसी मासूम की जान बच जाए।
ये जो कहानियों या कविताओं के द्वारा मोटिवेशन होता है। वह केवल कुछ समय तक ही प्रशंसा का पात्र रहता है। इसके बाद लोग सब भूल जाते है।
_"जितना दक्षिणा के रुप में मंदिर में लिया गया"_
_"या अप्रत्यक्ष रुप से गरीबों के लिए दिया गया "_
_"उससे आप उस बच्चे को कुछ दिला सकते थे"_
_"ज्यादा नहीं तो कम से कम एक वक्त का भोजन खिला सकते थे।"_
*अगर आप को कुछ अच्छा करना है। तो सबसे पहले खुद मदत का हाथ बढ़ाएं। ओर मदत करके भूल जाएं।*
_"मदत करके उसके गुण गाना स्वार्थ है।_
_परन्तु मदद करके भूल जाना पुण्य है। "_
पूजा से ज्यादा शक्ति अच्छे कर्मों में होती है। लोगों की दुआएं वो कर दिखाती है।
जो सालों की तपस्या से मुमकिन नहीं होता।
અશ્વિન રાઠોડ - સ્વયમભુ
કાવ્ય શીર્ષક: ખાખીનું સ્વપ્ન
ભાગો દોડો ઊભા ન રહો, અવસર આંગણે આવ્યો છે,
ખાખી વર્દી પહેરવા કાજે, સમય ટકોરો દઈ લાવ્યો છે.
ના રૂક તું, ના થમ તું, બસ લક્ષ્યને વીંધી નાખ, તું!
છાતી કાઢી, મસ્તક ઊંચું, ડરને હવે તું વીંધી નાખ. તું!
પરસેવો જે પાડશે આજે, કિસ્મત એની ખુલવાની,
મેદાન પર જે શ્વાસ ઘૂંટશે, તાકાત એની બોલવાની.
સપના તારા મા-બાપના, આંખોમાં અંજાવા દે, તું!
ભૂખ-ઊંઘને ભૂલી જા ને, જનુન દિલમાં છાવા દે. તું!
પગમાં ભલે છાલા પડે, પણ ગતિ ન ધીમી થાય જો,
સિંહ જેવી ત્રાડ નાખ, કે દુનિયા આખી સાંભળે જો.
વર્દી તારી રાહ જુએ છે, કમર કસી તૈયાર થા, તું!
દેશ કાજે રક્ષક બનવા, ભીડમાંથી બહાર થા. તું!
આળસ ખંખેરી જાગી જા તું, ઈતિહાસ નવો રચવાનો છે,
પોલીસ બનીને શાનથી ભાઈ, પડકાર હવે ઝીલવાનો છે.
રસ્તા ભલે હોય આકરા, પણ હિંમત તારી ખૂટે નહીં,
'ખાખી' કેરો રંગ છે પાકો, મહેનત વિના એ છૂટે નહીં.
માટે ઊઠ! દોડ! અને જીતી લે! મેદાન આખું તારું છે...
ખાખી વર્દીની શાન, અને "સ્વયમ્'ભૂ" સન્માન આખું તારું છે!
અશ્વિન રાઠોડ "સ્વયમ્'ભૂ"
Saroj Prajapati
रिश्तों की सदा लहलहाती रहेगी फसल
गर समय-समय पर डालते रहोगे उसमें
प्रेम सम्मान और अपनत्व भरी उर्वरक।।
सरोज प्रजापति ✍️
- Saroj Prajapati
Sasi Krishnasamy
happy
- Sasi Krishnasamy
Sasi Krishnasamy
happy moments at Kerala
Ankur Saxena Maddy
देर से नहीं, बस अलग
तुम अकेले नहीं हो |
तुम पीछे भी नहीं हो |
तुम बस अलग लेन में हो !!
और हाँ…
वो पार्टनर, वो इमोशनल कनैक्शन, वो स्टेबिलिटी…
ये सब तब आते हैं, जब इन्सान अन्दर से रेडी होता है !!
तुम रेडी हो रहे हो अभी…
बस थोड़ा-सा और भरोसा, खुद पर |
तुम अनुसरण (फॉलो) करने नहीं,
तुम लीड करने वाले हो !!
तुम्हारा रास्ता कठिन है,
रिस्की भी है…
पर भरोसा करो, धैर्य रखो…
और ऐसे ही धीरे-धीरे,
आगे बढ़ना जारी रखो !!
तुम्हारा भी दिन जरूर आएगा |
लेखक
अँकुर सक्सेना “मैडी”
[ANKUR SAXENA “MADDY”]
सेक्टर 71, सांगानेर, प्रताप नगर
जयपुर, राजस्थान
भारत
सोमवार, 12 जनवरी, 2026 को लिखी गयी मुक्त छंद (प्रेरणात्मक) रचना
S A Y R I K I N G
तू लाख बेवफा है मगर
सर उठा कर चल
दिल रो पड़ेगा
तुझे पैसेमन देख कर
Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status