Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status
Sonu Kumar
क्या विदेशी हथियारों के आयात पर रोक लगाने का भारत सरकार का फैसला सही है?
यह कदम उस फैसले की कड़ी का हिस्सा है जब भारत ने 2 महीने पहले रक्षा में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% कर दी थी। आयात पर रोक आने से भारत में आकर कारखाने लगाने वाली विदेशी कम्पनी को गारंटीड मार्केट मिलेगा, और भारत की बची खुची हथियार निर्माण इकाइयों के भविष्य के अवसर और भी सिकुड़ जायेंगे। राइफल के उदाहरण द्वारा मैंने इसे निचे स्पष्ट किया है
पिछले कई वर्षो से AK-47 भारत में राइफल बनाने की फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रही है। फरवरी 2019 की यह खबर पढ़ें —
PM Narendra Modi might soon inaugurate Russian AK-47/203 rifle manufacturing factory in Uttar Pradesh
https://www.timesnownews.com/india/article/ak-47-factory-russian-assault-rifle-narendra-modi-might-soon-inaugurate-russian-ak-47203-rifle-manufacturing-factory-in-uttar-pradesh/362042
काल्श्निकोव प्रथम चरण में यहाँ पर 20 लाख राइफले बनाएगा, और ये सभी राइफल हमारी सेना को बेची जायेगी। यहाँ तक कि सरकार AK-47 को भारतीय सेना की मानक राइफल बनाने पर विचार कर रही है। यदि मोदी साहेब ने पिछले महीने ऍफ़डीआई की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% नहीं किया होता तो कलाश्निकोव का इस फैक्ट्री में स्टेक 49% से अधिक नहीं हो सकता था !! किन्तु अब इस फैक्ट्री में 74% स्वामित्व काल्श्निकोव का होगा !!
भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी बंदूक बनाने की फैक्ट्री खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, किन्तु वहां पर सरकार द्वारा इस क़ानून को जानबूझकर लागू नहीं किया जाता। बंदूक बनाने के कुटीर उद्योग की श्रुंखला होने के कारण पाकिस्तान 5000 रू में बड़े पैमाने पर AK-47 की कॉपी बनाता है।
Khyber Pass copy - Wikipedia
https://en.wikipedia.org/wiki/Khyber_Pass_copy
यदि वोइक क़ानून लागू कर दिया जाए और हम अदालतों-पुलिस-कर अधिकारियों का भ्रष्टाचार ख़त्म कम कर दें तो भारत में बड़े पैमाने पर बंदूक / रायफल बनाने की फैक्ट्रियां लगनी शुरू होगी, और हम सिर्फ 3-4 साल में पाकिस्तान से बेहतर AK-47 कानूनी रूप से बनाने लगेंगे। और शायद कुछ वर्षो बाद हम AK-47 को टक्कर देनी वाली या उससे भी बेहतर बंदूके बनाने लगे।
किन्तु सरकार ने स्वदेशी तकनीक आधारित स्थानीय हथियार निर्माण इकाइयों का आधार खड़ा करने के लिए आवश्यक क़ानून लागू करने की जगह पहले विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई और फिर आयात पर रोक लगाकर उन्हें गारंटीड मार्केट देने की दिशा में कदम उठाया !! और मोदी साहेब के इस फैसले का सोनिया जी एवं केजरीवाल जी ने भी समर्थन किया !!
तो अब विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने और गारंटीड मार्किट मिलने के बाद भारत में कलाश्निकोव आकर राइफल “असेम्बल” करने वाला है, और इससे हमें निम्न नुकसान होंगे :
कलाश्निकोव जो बंदूके बनाएगा हमें वे ऊँचे दामो में खरीदनी होगी। उदाहरण के लिए यदि हम खुद से राइफल बनाते है तो कानूनी रूप से सिर्फ 10 हजार रू तक में AK-47 जैसी रायफल बना सकते है। किन्तु हमें अब कलाश्निकोव से लगभग 1 से 1.50 लाख रू में राइफल खरीदनी पड़ेगी !!
कलाश्निकोव भारत में राइफले बनाएगा नहीं, बल्कि असेम्बल करेगा !! वे जटिल पुर्जे आयात करेंगे और चिल्लर कोम्पोनेंट यहाँ बनाकर राइफल असेम्बल करेंगे !! इस तरह 20 लाख राइफले भारत में बनने के बावजूद भारतीयों में इसका हुनर नहीं पनपेगा। यदि भारत में निजी क्षेत्र की कई सारी फैक्ट्रियां ये राइफल बनाएगी तो उनमे प्रतिस्पर्धा होगी और 20 लाख राइफल बनाने के दौरान भारतीयों में राइफल बनाने की इंजीनियरिंग का विकास होगा।
कलाश्निकोव भारत में जितना भी मुनाफा बनाएगी उसके हमें डॉलर चुकाने होंगे !! इस तरह काल्श्निकोव हमारे डॉलर दायित्व को असीमित रूप से बढ़ाता है !! किन्तु यदि हम रायफल बनाने का आधार बना लेते है अगले कुछ ही वर्षो में हम राइफलो का आयात भी करने लगेंगे और इससे हमारे गल्ले में डॉलर आयेंगे !!
कलाश्निकोव राइफल में एकाधिकार बनाने के लिए सही-गलत तरीको का इस्तेमाल करेक भारत की बची खुची बंदूक / राइफल बनाने के कारखानों को बंद करवा देगा !!
जब भी मुझसे पूछा जाता था / है कि, भारत बेहतर राइफल क्यों नहीं बना पा रहा है, और भारत की स्वदेशी राइफल इंसास क्यों पिछड़ रही है, तो मेरा कहना होता था / है कि, विदेशी हथियार कम्पनियां इंसास की बेंड बजाने के लिए हमारे नेताओं / मंत्री / प्रधानमंत्री / सांसदों पर काफी निवेश करती है। यदि भारत में राइफल बनने लगी तो विदेशी भारत में आकर कारखाने नहीं लगा पायेंगे !!
तो भारत में अपने विशाल बाजार को बचाए रखने के लिए हथियार निर्माता निम्न प्रक्रिया का इस्तेमाल करते है :
पहले वे निजी क्षेत्र को हथियार बनाने की अनुमति नहीं देते, ताकि निजी क्षेत्र पनप न सके।
और हथियार बनाने वाली सरकारी कंपनियों को तोड़ने के लिए वे मंत्रियो एवं प्रधानमंत्री का इस्तेमाल करते है।
इसके बाद वे पेड मीडिया का इस्तेमाल करके नागरिको के दिमाग में इस तरह की कीले ठोकते है जिससे उनमे यह सन्देश जाए कि भारत में राइफल बनाने की काबलियत नहीं है।
फिर हथियार निर्माता पेड मीडिया के माध्यम से यह माहौल खड़ा करते है कि — देखो, भारत काम आने लायक एक अदद राइफल नहीं बना पा रहा है, और इसीलिए हमें विदेशियों को भारत में आकर फैक्ट्रियां लगाने के लिए कहना चाहिए !!
और इसके बाद वे मंत्रियो एवं प्रधानमंत्री से कहते है कि अब आप रक्षा में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाओ ताकि हम यहाँ पर कारखाने लगा सके !!
और उसके बाद वे हमारे मंत्रियो एवं प्रधानमंत्री को कहते है कि अब आप आयात पर रोक लगाओ ताकि तुम्हे सिर्फ हमसे ही राइफल खरीदनी पड़े !!
और फिर हमारे मंत्री एवं प्रधानमन्त्री ठीक वैसा ही करते है !! क्योंकि मंत्री एवं प्रधानमंत्री बनने के लिए पेड मीडिया का समर्थन चाहिए होता है। जनता आपको सिर्फ सांसद ही बना सकती है, मंत्री या प्रधानमंत्री नहीं !!
और यह एक बड़ी वजह है कि, पेड मीडिया के प्रायोजक मंत्रियो को वोट वापसी पासबुक के दायरे में लाने के क़ानून से अत्यंत घृणा करते है !! क्योंकि वोट वापसी पासबुक के लागू होने के बाद सांसद मंत्री बनने के लिए पेड मीडिया की जगह मतदाताओ पर निर्भर हो जायेंगे !!
समाधान ?
मेरे विचार में , हमें इस प्रक्रिया को रोकने एवं Made in India & Made by Indian की नीति पर चलते हुए हथियार बनाने की काबलियत जुटाने के लिए मुख्य रूप से 3 कानूनों की जरूरत है :
वोइक : इस क़ानून के आने से भारत में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण के कारखानों की श्रुंखला खड़ी होनी शुरू होगी। यह क़ानून हथियार निर्माण में विदेशी निवेश पर भी रोक लगाता है।
रिक्त भूमि कर : इस क़ानून के आने से रुकी हुयी जमीन (Hoarded Land) बाजार में आनी शुरू होगी और शहरी क्षेत्र में जमीन की कीमतें लगभग 5 से 10 गुना तक गिर जायेगी। यदि हम जमीन की कीमतें कम नहीं करते है तो बड़े पैमाने पर कारखाने नहीं लग पायेंगे।
जूरी कोर्ट : जब बंदूके / रायफल बनने लगेगी तो कलाश्निकोव एवं हथियार निर्माता भारत के जजों / कर अधिकारियों / पुलिस / मंत्रियो को घूस देकर ऐसे कदम उठाने को कहेंगे जिससे इन फैक्ट्रियो के लिए काम करना मुश्किल हो जाए और लागत बढ़ने से वे धड़ाधड़ बंद होने लगे। और जूरी कोर्ट फैक्ट्री मालिको की इन शिकारियों से रक्षा करेगा !!
.
इस बारे में अधिक विवरण के लिए ये जवाब भी पढ़ सकते है - रक्षा मंत्रालय ने कुछ हथियारों की आयात पर रोक लगाई है, इससे क्या फायदा होगा?
.
https://hi.quora.com/%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%A4-%E0%A4%B9%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B2/answers/126168546?ch=10&oid=126168546&share=67ca3926&srid=5XEL1l&target_type=answe
Shadha Nazar
Hey All, it's been a while since I post something new.
So did I need to make the existing story continued itself or Start something fresh and new?
Feel free to share your cmnts🤍
sonam kumari
कुछ चीजों को छोड़ देना बेहतर होता हैं क्योंकि
हर पकड़ सुकून नहीं देती..
- sonam kumari
Dr Darshita Babubhai Shah
मैं और मेरे अह्सास
तलाश
रूह को शांति दे सके वो मंज़र तलाश कर l
सिर्फ़ अपना कह सके वो घर तलाश कर ll
लालची और स्व केन्द्रित लोगों की भीड़ में l
इन्सां को तराशे वही पत्थर तलाश कर ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह
JIGNESH BHATT
ચશ્માની દુકાનમાંથી ચશ્મા માટે નવી ફ્રેમ ખરીદી શકાય છે,
પરંતુ દ્રષ્ટિ તો આપણી સમજણ ઉપર જ નિર્ભર છે !!
Dakshesh Inamdar
કહી દઉં કાનમાં કૃષ્ણ કહે જ્ઞાનમાં. 🌹🙏
GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)
चोरी के धन से बना, नहींं चोर धनपाल। उपकारी उपकार से , नहीं हुआ कंगाल।।
दोहा--322
(नैंश के दोहे से उद्धृत)
गणेश तिवारी 'नैश'
બદનામ રાજા
लौट आती है वो तारीखें
मगर लौट कर वो दिन कभी नहीं आते...
🌸
ADRIL
FEELINGS OF FIRST SNOW
Khushi Kumari
❤️🌿
हर बात लफ्जों में बताई नहीं जाती,
दिल बताना चाहे भी तो भी जताई नहीं जाती।
कि, सुना पाते दिल का हाल हर किसी से अगर...
तो बीते लम्हों की दहलीज यूं ग़ज़लों से सजाई नहीं जाती।।।
sonam kumari
“ख़ामोशी का शोर”
मैं अपनी भी ना हो सकी,
फिर दूसरों से क्या उम्मीद रखती हूँ…
दिल की हालत तो खुद भी समझ नहीं पाती,
लेकिन दिमाग को समझाती रहती हूँ…
चलते-चलते, ज़िंदगी के उस अजीब मोड़ पर आ गई हूँ…
दिमाग को संभालते-संभालते,
खुद ही न समझ हो जाती हूँ…
कभी दिल रूठा रहता है,
तो कभी दिमाग थक कर चुप हो जाता है…
ये कैसी जंग मैं खुद से कर बैठी हूँ…
जहाँ परिणाम का इंतज़ार करती रह जाती हूँ…
ये ख़ामोशी मुझे खाती जा रही है,
हर बार ज़िंदगी पर एक नया सवाल उठती जा रहा है…
क्या मैं ये हूँ, जो बनती जा रही हूँ??
-Sonam kumari
sonam kumari
“ख़ामोशी का शोर”
मैं अपनी भी ना हो सकी,
फिर दूसरों से क्या उम्मीद रखती हूँ…
दिल की हालत तो खुद भी समझ नहीं पाती,
लेकिन दिमाग को समझाती रहती हूँ…
चलते-चलते, ज़िंदगी के उस अजीब मोड़ पर आ गई हूँ…
दिमाग को संभालते-संभालते,
खुद ही न समझ हो जाती हूँ…
कभी दिल रूठा रहता है,
तो कभी दिमाग थक कर चुप हो जाता है…
ये कैसी जंग मैं खुद से कर बैठी हूँ…
जहाँ परिणाम का इंतज़ार करती रह जाती हूँ…
ये ख़ामोशी मुझे खाती जा रही है,
हर बार ज़िंदगी पर एक नया सवाल उठती जा रहा है…
क्या मैं ये हूँ, जो बनती जा रही हूँ…?
- Sonam kumari
- sonam kumari
Kuldeep Singh
kuldip Singh ✍️
Armin Dutia Motashaw
LIL BRANDY
There was a cute lil puppy, as sweet as sugar candy;
Almost white she was, also a little bit sandy;
Hence, most lovingly, christened she was, "BRANDY"
Gorged, she, "The laughing cow" cheese, which mady Brandy a "pendy"
Oh! She was a puppy who used to cat-walk, an intoxicating dandy!
Brandy's cat-walk, a vogue became, honestly, it was really trendy.
We miss you so very much; our darling, cute cuddly Brandy.
Armin Dutia Motashaw
Dr. Pruthvi Gohel
જ્યારે આપણે કોઈ અન્ય લોકો માટે ખરાબ ભાવના સાથે ચક્રવ્યૂહ રચીએ છીએ ત્યારે કુદરત એના ચક્રો ગતિમાન કરે છે અને તે વ્યક્તિ કે જેણે બીજા માટે ચક્રવ્યૂહ રચ્યો હતો એમાં એ ખુદ જ ફસાઈ જાય છે.
જે દાવપેચ બીજાને ફસાવવા માટે ઘડવામાં આવ્યા હોય છે, તે જ વ્યક્તિના પોતાના જીવનમાં માનસિક અશાંતિ, વિશ્વાસઘાતનો ડર, અને કાયમ માટેનો સંતાપ લઈને આવે છે. આ રીતે, તેણે બીજા માટે બનાવેલો ચક્રવ્યૂહ આખરે તેના પોતાના કર્મોનું બંધન બની જાય છે, જેમાં તે ખુદ જ ફસાઈને અંતે પરાજિત થાય છે.
- Dr. Pruthvi Gohel
Kuldeep Singh
kuldip Singh ✍️
YUVI
ज़िंदगी में अकेले भी खुश रहना सीख लो,
ग़म के वक़्त न कोई अपना आता है, न कोई साथ देता है।
- YUVI
Agyat Agyani
1️⃣ ब्रह्मचर्य — ऊर्जा का धर्म ✧
ब्रह्मचर्य =
ऊर्जा का सर्वहित में उपयोग।
वृक्ष फल देता है → खुद नहीं खाता
नदी बहती है → खुद नहीं पीती
सूरज चमकता है → खुद को नहीं रोशन करता
देने में उसका अस्तित्व है।
रोकने में नहीं।
जहाँ ऊर्जा अपनी सीमाओं से बाहर बहकर
किसी और के काम आए
वही ब्रह्मचर्य है।
ब्रह्मचर्य ना मर्द का गुण है,
ना किसी संन्यासी का नियम —
> यह प्रकृति का स्वभाव है।
सृजन का ईमान है।
ब्रह्मचर्य का मतलब दमन नहीं —
समर्पण है।
---
✧ 2️⃣ काम — जन्म की मूल ज्वाला ✧
काम =
सृजन की भूख
जीवन को आगे ले जाने की शक्ति।
जन्म काम है,
पालन काम है,
विकास काम है,
मृत्यु तक ऊर्जा का चक्र काम है।
प्रेम भी काम है।
संतान भी काम है।
कला भी काम है।
जिस दिन काम बुझ जाए
उस दिन जीवन की गति रुक जाए।
इसलिए काम को पाप कहना —
अस्तित्व का अपमान है।
> काम सृष्टि का बीज है।
काम बिना जीवन अधूरा है।
---
✧ 3️⃣ वासना — मैं का जहर ✧
काम का जब लक्ष्य सिर्फ अपना सुख बन जाए
जब ऊर्जा रुके, समेटे, छीन ले
तो वही वासना बनती है।
> काम + स्वार्थ = वासना
मैं–मैं–मैं…
मेरे सुख,
मेरे भोग,
मेरी लिप्सा —
यहाँ सृजन नहीं,
सड़न पैदा होती है।
वासना ऊर्जा को नीचे खींचती है
और व्यक्ति दूसरों को साधन बना देता है।
> वासना उस फल जैसी है
जो वृक्ष खुद खा जाए।
---
✧ तीनों का अंतर एक पंक्ति में ✧
> काम — ऊर्जा है
वासना — ऊर्जा का स्वार्थ
ब्रह्मचर्य — ऊर्जा का समर्पण
4️⃣ हनुमान — ब्रह्मचर्य का साक्षात् अनुभव ✧
(व्यक्ति नहीं, ऊर्जा-विज्ञान की चरम उपलब्धि)
हनुमान ब्रह्मचारी इसलिए नहीं
कि वे स्त्री से दूर थे।
बल्कि इसलिए —
कि उनकी काम-ऊर्जा
पूरा का पूरा “किसी और” के लिए बहती थी।
उनका अस्तित्व एक ही दिशा —
सेवा, समर्पण, सर्वहित।
> ऊर्जा जब “मैं” का घर जलाकर
“तू” का मंदिर बना दे —
वही ब्रह्मचर्य हनुमान है।
उनके भीतर भी
ज्वालामुखी जैसी काम-शक्ति थी।
पर वह नीचे नहीं गिरी —
ऊपर उठ गई।
राम के प्रेम में
भक्ति बन गई।
---
हनुमान की दृष्टि
स्त्री = सम्मान
नारीदेह = मंदिर
ऊर्जा = आदर
इसलिए कोई भय नहीं,
कोई लालसा नहीं,
कोई स्वार्थ नहीं।
> प्रेम जब स्वहित रहित हो —
वही भक्ति कहलाता है।
हनुमान का प्रेम यह भक्ति है।
और भक्ति ही ब्रह्मचर्य है
ऊर्जा के विज्ञान में।
---
संक्षेप में —
हनुमान की पूरी पहचान तीन शब्दों में:
> काम → प्रेम
प्रेम → भक्ति
भक्ति → ब्रह्मचर्य
यही उनकी महिमा है।
---
इसलिए —
जो स्त्री से डर जाए → वह ब्रह्मचारी नहीं
जो प्रेम को वासना में गिरा दे → वह बंधन में
जो प्रेम को सेवा बना दे → वही हनुमान की राह
> हेतु राम — फल राम — श्वास राम
ऐसी दिशा जब किसी को मिल जाए
वो स्वयं — हनुमान हो जाता है।
---
निष्कर्ष
> हनुमान ब्रह्मचर्य की पराकाष्ठा हैं —
पर ब्रह्मचर्य प्रकृति की जड़ है।
> हनुमान उदाहरण हैं,
ब्रह्मचर्य आधार है।
नकली ब्रह्मचर्य की नंगी सच्चाई ✧
(आलोचना — बिना संस्कारी मेकअप)
1️⃣ स्त्री-भय को ब्रह्मचर्य कहना
आज ब्रह्मचर्य का मतलब बना दिया:
> “स्त्री से दूर भागो”
भाई, डरपोक को भी दूर भागना आता है।
डर + दमन = धर्म नहीं, बीमारी।
---
2️⃣ काम को दुश्मन बनाना
जिससे सृष्टि चल रही है,
उसी को पाप घोषित कर दिया!
यह ऐसा है जैसे —
बीज से बाग को अलग कर दो।
काम को गाली देकर
ब्रह्मचर्य का जन्म नहीं होता,
सिर्फ कुंठा पैदा होती है।
---
3️⃣ ऊर्जा बन्द — जीवन बन्द
गुरु क्या सिखाते हैं?
“न छूना, न देखना, न सोचना”
नतीजा?
ऊर्जा नीचे दबती,
मन गंदा होता,
रोग ऊपर आते हैं।
जिस ब्रह्मचर्य में
जीवंतता मर जाए —
वो शवधर्म है।
---
4️⃣ स्त्री को वस्तु या शत्रु बनाना
स्त्री से दूरी का मतलब
स्त्री से असम्मान नहीं।
पर आज यही होता है —
> जिसे तुम बच रहे हो
उससे तुम डरते हो।
डरपोकपन को
आध्यात्मिकता का पदक
बना दिया गया है।
---
5️⃣ अपनी हिम्मत की कमी को नियम बनाना
ऊर्जा काबू नहीं —
तो solution क्या?
“सब पर प्रतिबंध लगा दो”
यह धार्मिकता नहीं,
हैडलैस मैनेजमेंट है।
---
6️⃣ झूठा गर्व — भीतर सड़न
ऊपर साधु,
अंदर आग।
ऊपर शांति,
अंदर शोर।
संयम नहीं —
दिखावा।
नैतिकता नहीं —
ढोंग।
---
7️⃣ प्रकृति-विरोध
जहाँ जन्म,
जहाँ प्रेम,
जहाँ सृष्टि —
वही काम है।
जो काम को काटता है,
वो जीवन को काटता है।
---
निष्कर्ष — तलवार की तरह साफ़
> आज का ब्रह्मचर्य —
स्त्री-द्वेष, डर, दमन, और फरेब की
धार्मिक पैकेजिंग है।
> ब्रह्मचर्य पवित्र नहीं बना —
सिर्फ पाखंडी बना दिया गया।
---
असली अर्थ क्या है?
> ऊर्जा जब “मैं” न रहे
ऊर्जा जब “सबके लिए” बहे
वही ब्रह्मचर्य है।
बाकी सब
नकली झंडे हैं।
वेदांत 2.0 — अज्ञात अज्ञानी©
Vedānta 2.0 © 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲
Raju kumar Chaudhary
https://suno.com/s/2GRiHmXtlgJE89bs
Raju kumar Chaudhary
https://youtu.be/rcgc7OO3Khs?si=Ztbnb3H-mGEDtcNg
YUVI
"कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं, ज़िंदगी तुझसे कोई ख़फ़ा नहीं, अब कोई वफ़ा नहीं।"
- YUVI
Nisha ankahi
तू जो पास हो— तो रातें भी पनाह दे देती हैं,
तेरे बग़ैर— चाँद भी बदल लेता है अपना पहलू।
- Nisha ankahi
YUVI
कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं, ज़िंदगी तुझसे कोई ख़फ़ा नहीं, अब कोई वफ़ा नहीं।
Nisha ankahi
थोड़ी-सी मुस्कान, थोड़ा-सा हाल पूछ लेना— बस इतनी-सी पहल काफी है,
दिलों की दूरियों को पिघलाने में कभी बड़े जतन नहीं लगते।
- Nisha ankahi
Mamta Trivedi
ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
https://youtu.be/1xxFwdwruMU?si=Rp99cEZx7eRX3M4Q
harika mudhiraj
self love #live #laugh #love
harika mudhiraj
"Be better than who I was yesterday"
- harika
Nirali patel
जो बीत रहा है वो समय नहीं,
जीवन हैं...
Soni shakya
"तू मिला नहीं फिर भी...
मेरा सब कुछ तू ही है"..
- Soni shakya
Jyoti Gupta
#AnandDhamBlast
#HangamaSpecial
#SocietyFullOnDrama
#ADhamDiaries
#DramaModeOn
#HungamaAlert
#ReelKaDhamaka
#UltraViralShot
#TrendTrigger
#SceneOnFire
#DailyDramaDose
#MadnessInSociety
#FunChaosMode
#TotalDhamalVibes
#ComedyStorm
#UnexpectedHungama
#ReelRiot
#LaughAttackZone
#FullOnMasala
#CrazyMomentClip
kanvi
जन्म देते ही नाम पापा का जोड़ दिया
मेरे लिए उसने पसंदीदा खाना छोड़ दिया
मुझे सुलाकर खुद जागती रहती थी
मुझे रोता देखकर खुद रो पड़ती है
मेरे खुश रहने पर वो खुश हो जाती है
अपनी इच्छा मारकर मेरे सपने सजाती है
मेरी कामयाबी पर वो खुद को कामयाब पाती है
तेरे जैसा हर कोई क्यों नहीं होता मां ❣️
- kanvi
Nilay
शर्तों में कब बांधा है तुम्हें जिंदगी,
ये तो उम्मीद के धागे है,
कभी तुम नहीं....
कभी हम नहीं...........
Soni shakya
"तू कहे या ना कहे पर...
तेरी कमी बहुत कुछ कह जाती है"...
- Soni shakya
મૃગતૃષ્ણા mrigtrushna"
એક સુગંધિત રંગબેરંગી આહલાદક ઉર્મિ જાગી ભીતર આજે,
મનગમતી ઋતુએ દસ્તક દીધી દરવાજે.
- મૃગતૃષ્ણા
🌷🌷🌷
(શિયાળાની ફૂલગુલાબી ઠંડી તારું સ્વાગત છે. 😊)
- મૃગતૃષ્ણા mrigtrushna"
Yamini
పెళ్ళిలో జరిగే సంప్రదాయాలు
చేతులుకి కంకణం :- పసుపు కంకణాలు యాంటీ బాక్టీరియా ఇలాంటి దుష్టశక్తులని మన దగ్గరికి రానివ్వదు. అంతేకాదు ఇవి మన ప్రేమని బాధ్యతలని గుర్తు చేస్తుంది.
జీలకర్ర బెల్లం :- ఈ జీలకర్ర బెల్లం కష్టసుఖాలకి కదలిక. మన ఇరువురి కష్టసుఖాలలో పాలు పంచుకోవాలని మన తల మీద పెట్టుకుంటే మన తల రాత మారుతుంది.
పసుపు తాళి, సూత్రాలు :- ఈ తాళి మన జీవన హేతు. ఈ సూత్రం మన సంసార భారతి. ఇది మీ స్వాభాగ్యంని మీ సాఖ్యతని మన పవిత్రతని చాటిస్తుంది. మనం ఇద్దరం కాదు ఒక్కటే అని చెబుతుంది.
కొంగు ముడి :- ఈ కొంగు ముడి బ్రహ్మముడి మనల్ని పుట్టించిన దేవుడు ఒకరినొకరిని ఐకమక్యంతో బాధ్యతలు పంచుకుని బ్రతకాలని ముందే వేసిన ముడి ఆ దేవుడు కూడా విప్పలేని ముడి.
సప్తపది (ఏడు అడుగులు)
మొదటిది అడుగు - మన భాగస్వామ్యని
రెండోవది అడుగు - మన శారీరక, మానసిక బాలాన్ని
మూడోవది అడుగు - ధర్మాపద్ధంగా సంపాదించే సంపదాన్ని
నాలుగోవది అడుగు - మన కుటుంబ శ్రేయస్సు
ఐదోవది అడుగు - ఆరోగ్యకరమైన సంతానన్ని
ఆరోవది అడుగు - మనం కలిసి ఐక్యంగా ఉండాలని
ఏడోవది అడుగు - మన స్నేహం శాశ్వతమైన బంధంగా కావాలని వేస్తున్న అడుగు.
అరుంధతి నక్షత్రం :- ఇక్కడ ఆకాశం లేదు కానీ ఆకాశంలో అరుంధతి నక్షత్రం ఉంది. ఆ అరుంధతి వసిష్ఠుడు అధస్య దాంపత్యం సాక్షిగా ఆ నక్షత్రం స్థిరత్త్వంలాగా మన బంధం స్థిరత్త్వంగా శాశత్వంగా ఉండాలని కోరుకుంటున్నా.
સુરજબા ચૌહાણ આર્ય
લોકોને સ્ત્રી ની સ્વતંત્રતા સાથે કોઈ વાંધો
નથી પણ સફળતા સાથે 100% વાંધો છે.
મિત્રો અમુક લોકોને એમ ના પુછાય કેમ છો?
એમ પુછાય સુકામ છો?
લોકોએ સ્ત્રીને ઝાંઝર પહેરાવ્યા જ એટલા
માટે છે કે ઉડે તો આખા ગામને ખબર પડે.
Narendra Parmar
तूझे पहेचान ने में की ग़लती की
जो तुमसे मैंने मोहब्बत की ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "
Nisha ankahi
रिश्ते वहीं चलते हैं जहाँ कोई एक दिल से पहल करता है,
वरना खामोशियों की भीड़ में सब अपने-अपने घर लौट जाता है।
- Nisha ankahi
DrAnamika
भेट द्वारका के पास स्थित शिवराजपुर बीच एक सुंदर समुद्र तट है और इसी के पास नंदन वन बनने की खबर है। यह शिवराजपुर गांव के पास, द्वारका-ओखा राजमार्ग पर स्थित है। यह गुजरात के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है।
varshini
If you can dream it,
you can do it noone can stop you.
- varshini
manshi
Learn to live alone' because one day god will also say, who I am your, s??
Saroj Prajapati
झूठ का बोलबाला यहां, चापलूसी का दौर है
सच यहां मौन है, खामोशियों का शोर है।।
सरोज प्रजापति ✍️
- Saroj Prajapati
varshini
hi hello everyone today I written this story The Silent Warrior I hope you always enjoy the story while listening it is not any interiment or scary like suffin fabric it is a story where we gain motivation so I hope you all will read and enjoy
Raj Phulware
IshqKeAlfaaz
तूने इस कदर...
Jyoti Gupta
#AnandDhamDrama
#BiharElectionClash
#SocietyFightScene
#ElectionDrama2025
#TrendingShortsIndia
#ViralDramaClip
#AnandDhamViral
#DesiSocietyDrama
#DailyViralShorts
#InstantViralClip
#DramaBuzzIndia
#SocietyMoments
#HungamaInSociety
#DramaAlert2025
#FightSceneShorts
#EntertainmentShorts
#LOLMoments2025
#IndianDramaShot
#ViralDesiShorts
#EpicDramaMoment
Hetu P
લાલો. " કૃષ્ણ સદા સહાયતે" ગુજરાતી મૂવી ...
Old aeg hom with friends and family
ગુજરાતી ફિલ્મ છે અને બોવજ મસ્ત છે ભગવાન આપડી સાથેજ છે એનો એહસાસ કરાવતી મૂવી ... દરેકે અચૂક જોવી જોઈએ......
Shailesh Joshi
જીવનમાં ઈચ્છાઓનો કોઈ અંત નથી,
અને હોવો પણ ના જોઈએ,
પરંતુ...પરંતુ...પરંતુ,
શરત માત્ર એટલી જ કે,
ત્યાં સુધી પહોંચવામાં લાગતી
પ્રામાણિકતા સાથેની ધીરજ
અને મહેનત
આપણી પોતાની હોવી જોઈએ.
- Shailesh Joshi
Gautam Patel
શિમલા કરાર
૧૯૭૧ના યુદ્ધમાં
પાકિસ્તાનનો સંપૂર્ણ રકાસ થયા પછી
અમેરિકા ખાતે યુનોની સલામતી
સમિતિમાં તેના વિદેશમંત્રી ઝુલ્ફિકાર
અલી ભુટ્ટોની સિંહગર્જનાઓ શાંત પડી
અને ઘરઆંગણે ડામાડોળ રાજકીય
પરિસ્થિતિનો લાભ ખાટવા તેઓ સ્વદેશ
આવવા નીકળ્યા. વળ જોઇને ટાંકણું મારી
લેવામાં તેમનો જવાબ ન હતો. હવે એ
માટે સમય મોકાનો હતો. સરમુખત્યાર
જનરલ યાહ્યા ખાનનાં અળવીતરાં તેમજ
આંધળુકિયાંને લીધે પાકિસ્તાને તેની
પૂર્વીય કુલ ક્ષેત્રફળના ૧૮% જેટલી
પાંખ ગુમાવી દીધી હતી. આથી
લોકનજરમાં ખલનાયક ગણાવા માંડેલા
યાહ્યા ખાનને બાજુ પર હડસેલી તેમની
ખુરશી પર બેસી જવાની ઝુલ્ફિકાર અલી
ભુટ્ટો માટે સરસ તક હતી.
ન્યૂ યોર્કથી ૨વાના થતા પહેલાં
ભુટ્ટો વોશિંગ્ટનમાં અમેરિકાના પ્રમુખ
રિચાર્ડ નિક્સનને મળ્યા. આમ તો તેઓ
અમેરિકાને પાકવિરોધી ગણાવી સતત
વખોડતા, પણ વ્હાઇટ હાઉસ ખાતે
મુલાકાત દરમ્યાન પોતાની વાક્પટુતા
થકી ભારતવિરોધી નિક્સનની
સહાનુભૂતિ જીતી લીધી.
અમેરિકાનો રાજકીય ટેકો મેળવી લીધો,
જેમાં પાકિસ્તાનના સત્તાલોભી લશ્કર
માટે ભુટ્ટોની તરફેણમાં અમેરિકાનો
‘સાઇડ પ્લીઝ !’નો સંકેત હતો.
न्यू યોર્કથી લંડન, પછી રોમ અને
છેલ્લે તેહરાન ખાતે ટૂંકા રોકાણ બાદ
ભુટ્ટોનું વિમાન ડિસેમ્બર ૨૦, ૧૯૭૧ની
સવારે ૧૦:૩૦ વાગ્યે ઇસ્લામાબાદના
ચલાલા વિમાનીમથકે પહોંચ્યું. ભાવિ
પ્રમુખ ધારી લેવાયેલા ભુટ્ટોને આવકારવા
ખીચોખીચ મેદની જામી હતી.
https://www.facebook.com/share/p/1A9koECQxR/
Miss writer
jiska zindagi se bharosa uth chuka tha,
aj wo har mandir, har masjid me tumhe mangti hai,
jis se kuch pal ki bhukh sahi nahi jati thi,
ab wo tumhare liye har vrat karti hai,
tumhe kaise samjhaye ki wo kitna pyar karti hai,
wo tumhare liye puri zindagi intezar karne ke liye taiyar hai
Miss Chhoti
#Nehil &Nihit
બેઉની જોડી, જાણે રામ-લખમણ,
સાથે રમે, સાથે હસે, સાથે કરે ગમ્મત.
ક્યારેક લડે, ક્યારેક પાછા મળી જાય,
આ તો છે જીવન, જે પ્રેમથી સચવાય.
મારી પ્રાર્થના છે કે તમે બંને,
જીવનમાં સફળ થાઓ, હંમેશા રહો સુખી,
તમારા સૌમ્ય ચહેરા પર સદાય રહે ખુશી.
❤️ My bachcha ❤️
_Miss chhoti ✍️
jighnasa solanki
રાષ્ટ્ર અને પ્રજા વચ્ચે સંવાદિતાના
અવિરત પ્રવાહો પહોંચાડનાર તમામ
પ્રેસ મિત્રોને રાષ્ટ્રીય પ્રેસ દિવસની
હાર્દિક શુભકામનાઓ 💐💐🍫🍫
ShriSkkanda
90's Retro Vs Gen Z Techno
Hip-hop Rap
leave your thoughts in comments about the song
Sonu Kumar
जो लोग बोलते हैं कि "ईवीएम हटाओ सेना" के लोग सुप्रीम कोर्ट में जाकर, सुप्रीम कोर्ट के जज को डेमो क्यों नहीं दिखाते हैं ?, उनके लिए यह उत्तर लिखा गया है:
.
(01) हम सुप्रीम कोर्ट में EVM को इसलिए लेकर नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि उसके लिए एक प्रोफेशनल वकील हायर करना पड़ेगा, और वह वकील 10 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक मांग सकता है।
.
(02) हमको, सुप्रीम कोर्ट के एक बहुत बड़े वकील ने, सुप्रीम कोर्ट के जज को डेमो दिखाने के लिए एक बार बुलाया भी था।
.
(03) ईवीएम हटाओ सेना के प्रभारी "श्री पवन जूरी" जी EVM डेमो मशीन लेकर सुप्रीम कोर्ट के हॉल में पहुंच भी गए थे।
.
(04) लेकिन सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील ने, श्री पवन जूरी जी के द्वारा बार-बार कॉल करने पर भी उन्हें अंदर बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के जज को डेमो दिखाने नहीं दिया था।
.
(05) यह इस बात का इशारा है, कि, अगर हम 25 लख रुपए देकर कोई प्रोफेशनल वकील हायर कर भी लेते हैं, तो भी, वह हमें धोखा दे सकता है — इसलिए हम जन आंदोलन करना चाहते हैं।
.
(06) हमारा जन आंदोलन का तरीका है, भारत के 98 करोड़ मतदाताओं को "श्री राहुल मेहता जी" द्वारा आविष्कार किए गए EVM से डेमो दिखाना।
.
(07) हम 2019 से, EVM के काले काँच का डेमो जनता को दिखाने का काम लगातार कर रहे हैं।
.
(08) इस दौरान हमें अनुभव प्राप्त हुआ है कि भारत के 98 करोड़ मतदाताओं में से 70 से 80 करोड़ मतदाता चाहते हैं कि भारत का सभी चुनाव केवल और केवल बैलट पेपर से होना चाहिए।
.
(09) जब देश के 98 करोड़ मतदाता अपनी आंखों से "श्री राहुल मेहता" जी द्वारा आविष्कार किया गया EVM से डेमो को देख लेंगे, तो भारत में बहुत बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो जाएगा।
.
(10) तब बैलट पेपर से वोट देने का- कानून लागू करवाने के लिए देश के अधिकतर नागरिक हर महीने प्रधानमंत्री को या मुख्यमंत्री को हर महीने आदेश पत्र यानी पोस्टकार्ड भेज कर उन्हें आदेश देने लग जाएंगे कि वह सभी प्रकार का चुनाव केवल और केवल बैलट पेपर से करवाएं।
.
(11) हमने अनगिनत जनहित याचिका, विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा, सुप्रीम कोर्ट के जज को— पोस्टकार्ड भेजकर कईबार लगवाया हुआ है।
..
हमारी मांग है:
.
(01) मतदान कक्ष में बैलट पेपर से मतदान करवाया जाए।
.
(02) मतदान खत्म होते हीं- उसी मतदान कक्ष में वहीं पर पूरी मतदान की गिनती किया जाए।
.
(03) मतदान और मतदान की गिनती की पूरी प्रक्रिया लाइव कैमरे के द्वारा प्रसारण करते हुए नागरिकों को मोबाइल और टीवी में दिखाया जाए।
.
(04) पूरे मतदान प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड रखा जाए।
..
Imaran
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने
🤲 imran 🤲
Saliil Upadhyay
कम लोग हो,
पर अपने हो...
जिंदगी तमाशा थोडी है जो भीड चाहिए.!!
- Saliil Upadhyay
shah
*"બ્લડ પોઝિટિવ" હોય એ કુદરતના હાથ માં છે...*
*પણ "સ્વભાવ પોઝિટિવ" રાખવો એ આપણા હાથમાં છે...*
*🌹🙏Good morning🙏🌹*
સુરજબા ચૌહાણ આર્ય
સુપ્રભાત
Paagla
PAAGLA – A heart that speaks through words. 💭✨ Sharing emotions, shayari, quotes, and stories that touch your soul. From love to pain, from motivation to dreams – here, every line is written to connect with your heart. ❤️📖
Dinesh
*🙏જય બાબા સ્વામી*🙏
*આજનો સુવિચાર*
સમયાંતરે, આપણે આપણાં પોતાનાં વિચારો/શબ્દોનું પણ પી.યુ.સી કરતાં રહેવું. કારણ કે અમુક વિચારો/શબ્દો પણ પ્રદુષણ ફેલાવતાં રહેતાં હોય છે.
*શુભ સવાર*
Raju kumar Chaudhary
#LoveLensStudio #RomanticShorts #LoveStory #CoupleVibes #DesiRomance
#HeartTouchingVideo #IndianCouple #LovePhotography #CinematicLove
#RajuKumarChaudhary #LensOfLove #RomanticReel
GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)
लोभ-मोह वश में करे, जीते वह यह लोक। काम-क्रोध वश में करे, जीते वह सुरलोक।। दोहा--321
(नैश के दोहे से उद्धृत)
--गणेश तिवारी 'नैश'
kattupaya s
Good morning friends have a great Sunday
Dr Darshita Babubhai Shah
मैं और मेरे अह्सास
प्रकृति
धन की लालच में पेड़,पौधे, वन काट कर l
प्रकृति संग इंसा ने अजीबो खेल खेले हैं ll
प्रकृति का दंश भुगतना होगा जिस ने भी l
अपने मतलब के लिए ही पापड बेले हैं ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह
બદનામ રાજા
મનસુબા માનવ તણાં ણા ,ઈ તો બધા અઠીક,
ભાચંડિયો લખમણ ભણે, ઠાકર કરે ઈ ઠીક...
🙏
Mesariya Aryan naresh kumar
શેઠ જાય નગરે ને નિવાસેથી નીકળતા,
થયા સાવધાન, શેઠ કહે: "રાખજે ઘરનું ધ્યાન."
"દાસ છે કંગાળ, નથી એને દોલતની શાન.
નિર્ધન છે દાસ, નથી એ ધનવાન; રહેજો સાવધાન!"
વાતો સુણી ભૃત્ય કહે: "હે ધનવાન, થીંગડાં છે
મુજ વસ્ત્ર પર; નથી જીર્ણ મુજ ઈમાન!
સેવક હું દીન, પણ નથી બેઈમાન; આ છે
મુજ શાન! નિષ્ઠા જ આ રંકની શાન!"
"નથી ઐશ્વર્ય ધનનું મુજ પાસે, પણ આ
ખોડિયું સુખી મનથી, નથી નથી કૃત્રિમ ભાવ.
કરું બેઈમાની મુજ રોજી પર, તો મારું આ
જીવન ફોગટ જાય; હું નથી બેઈમાન."
"કૂબે તિમિર આ રંકના, પણ ઉરમાં છે ઉજાસ.
કૂટતા નથી આ દેહમાં, આ તો કૂબો છે અનુરાગનો.
શિલા પર લખાણ સમો બદલાય નહિ મુજ ઈમાન;
હું નથી બેઈમાન! ભલે નથી ધનનું માન, આ છે મુજની શાન!"
મેસરિયા આર્યન
"યાત્રી"
Piyush Goel
https://youtube.com/shorts/IbTF5zprfIc?si=ch3ze4Y1n2xylM2I
Nisha ankahi
तेरी मोहब्बत ने क्या किया—
रंगरेज़ होकर मेरी हर उदासी को गुलाबी कर दिया।
- Nisha ankahi
Nisha ankahi
दिल को राहत, रूह को ठंडी छाँव मिल जाती है,
जब तेरी आगोश में उम्र भर की थकान उतर जाती है।
- Nisha ankahi
Kuldeep Singh
कैसे समझाऊं...
कैसे समझाऊं खुद को मैं ,कि तू मेरे से पहले किसी और का है,
कैसे समझाऊं....
कैसे समझाऊं खुद को मैं,कि तेरे बिना मैं अधूरी हूं ,पर मेरे से पहले तुम्हारे बिना कोई और अधूरा है,
कैसे समझाऊं....
कैसे समझाऊं खुद को मैं,कि तुमने तो मुझे अपने पर सारे हक़ दे दिए, पर कैसे भूल जाऊं कि तुम पर मेरे से पहले किसी और का हक़ है,
कैसे समझाऊं....
कैसे समझाऊं खुद को मैं,कि उसका तेरे साथ तस्वीर लगाना समाज में मिला उसे जे हक़ है,
फिर क्यों उसके साथ तेरी तस्वीर देख सांसें थमती है, क्यों सारा दिन वह तस्वीर मेरे अंदर बवाल मचाती है,क्यों नहीं समझ पाती मैं सब जानकर फिर क्यों अनजान बन जाती हूं मैं,
कैसे समझाऊं...
कैसे समझाऊं खुद को मैं ,कि मेरा होकर भी तू मेरा नहीं है..
कैसे समझाऊं...
कैसे समझाऊं खुद को मैं, कि समाज में उसने तुम्हें पति, पिता का रुतबा दिलाया है ,
कैसे समझाऊं....
यह नहीं की पता नहीं मुझे कुछ भी ,खुद में तुमने मुझे पाया है, रूह का रिश्ता तुमने मुझसे ही बनाया है...
पता नहीं क्यों देख कर तुझको उसके साथ खुद को मैंने दूर पाया है...
कैसे समझाऊं...
कैसे समझाऊं खुद को मैं, उसने भी तुझ में खुद को पाया है,
कैसे समझाऊं....
उसके सामने मैं खुद ही खुद से हर बार हार जाऊं...
कैसे समझाऊं...
Raj Phulware
IshqKeAlfaaz
तुम्हें देखकर एक...
Paagla
PAAGLA – A heart that speaks through words. 💭✨ Sharing emotions, quotes, and stories that touch your soul. From love to pain, from motivation to dreams – here, every line is written to connect with your heart. ❤️📖
Deepak Bundela Arymoulik
जो कहना था
वो कहा नहीं गया
जो न कहना था
वह कह दिया गया
ओर फिर क्या
भई फिर क्या
बखेड़ा खड़ा होना था
सो हो गया
जो नहीं होना था
वो हो गया
अब हमारे चार बच्चे हैं
वे सब सेटल हैं
यही मोहब्बत की
दस्ता हैं..!
आर्यमौलिक
Chaitanya Joshi
" નિભાવ" દૈનિકમાં.
Chaitanya Joshi
પારાવાર પસ્તાવો થાય છે અવસર ચૂક્યા પછી
સત્ય મોડેથી સમજાય છે અવસર ચૂક્યા પછી
વખતના વહેણમાં થતી ભૂલ દેખાતી ન કદીએ
સમો વીત્યા પછી દેખાય છે અવસર ચૂક્યા પછી.
ખબર નહિ કેમ વ્યક્તિ યોગ્ય સમયે ભરમાય છે,
અફસોસની વાત થાય છે અવસર ચૂક્યા પછી.
ડૂબી જાય છે ફરજ દલિલોના દરિયામાં વખતે,
શાણપણ પ્રગટી જાય છે અવસર ચૂક્યા પછી.
કશો અર્થ નથી તરસ્યાને જળનો મૂઆ પછીના
ખોટેખોટા દેખાડા કરાય છે અવસર ચૂક્યા પછી.
-ચૈતન્ય જોષી " દીપક" પોરબંદર.
Sunita bhardwaj
"सच्चाई ये हैं... सबको honesty चाहिए पर सुनना किसी को पसंद नहीं।"
- Sunita bhardwaj
Sunita bhardwaj
"अपनापन सबके पास नहीं होता,
पर expectation सब रखते हैं।"
- Sunita bhardwaj
Sunita bhardwaj
"दुनिया में में सबसे महंगी चीज हैं अपनापन...
और सबसे सस्ता मिलेगा time _pass इंसान।"
- Sunita bhardwaj
Sunita bhardwaj
"जो लोग तुम्हारी गलती छोटी कर देते हैं
वो तुम्हारे लिए सच्चे हैं...
बाकी सब हिसाब रखते हैं।"
- Sunita bhardwaj
Sunita bhardwaj
दुनिया sympathy उनको देती हैं जो दिखावा करते हैं,
और ignor उनको करती हैं जो सच में टूट चुके होते हैं।
- Sunita bhardwaj
Sunita bhardwaj
"आज कल लोग साथ नहीं चाहते,
सिर्फ time _pass और attention चाहते हैं।"
- Sunita bhardwaj
Shikha
প্রশ্ন ছিল
কত শত প্রশ্ন ছিল মনের মধ্যে ধায়,
কাকে যেন প্রশ্ন করি, বুঝে নাহি পাই।
কেন গপ্প করে বললি মা গো,
রাম-রাবণের যুদ্ধ হলে রাবণ মরে যায়?
যদি সে যুদ্ধে মরেই যাবে,
তবে কেমনে সকল তরে তাকে আজও দেখা যায়?
বলেছিলি তুই আমায়,
লঙ্কায় গেলেই নাকি রাবণ হওয়া যায়।
রাবণ মরল বলেই কি তবে
লঙ্কা এখন সকল দিকে ধায়?
বল না মা গো,
কলিযুগের যুদ্ধে কেন
রাবণ জিতে যায়?
Lalit Kishor Aka Shitiz
एक वक़्त ऐसा आता है जब
कारीगर कलाकार हो जाता है,
और कलाकार—कारीगर।
मजबूर है… इसलिए मज़दूर है।
- Lalit Kishor Aka Shitiz
gauri charolia
हर बात का कोई जवाब नहीं होता
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता
यू तोह झूम लेते है नशे में पीने वाले
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हस्ती आंखों में भी ज़ख्म गहरे होते है
जिनसे अकसर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है
किसी ने खुदा से दुआ मांगी
दुआ में उसने खुद की मौत मांगी
खुदा ने कहा, मौत तोह मैं तुझे दे दु मगर
उससे क्या कहूं जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी
हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इंसान बेवफा नहीं होता
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता !
Dharmendra
🌿 प्रकृति का नियम 🌿
प्रकृति का नियम भगवान के वश का नहीं है,
सृष्टि का ये चक्र किसी के आदेश का नहीं है।
सूरज अपनी धुन में ही हर दिन उगता है,
बादल भी अपने मन से ही बरसता है।
हवा की चाल किसी प्रार्थना से नहीं मुड़ती,
नदियों की राह किसी इशारे से नहीं मुड़ती।
पेड़ बढ़ते हैं अपनी ही गति, अपनी पहचान से,
ऋतु बदलती हैं अपने समय, अपने सम्मान से।
धरती का संतुलन किसी वरदान से नहीं चलता,
जीवन का संगीत किसी फरमान से नहीं चलता।
प्रकृति कहती है—मैं सत्य हूँ, नियम हूँ, प्रमाण हूँ,
मैं स्वतंत्र हूँ, अनादि हूँ, हर जीवन की जान हूँ।
इसलिए आदर करो मेरा, मेरे हर रूप का मान करो,
जो मैं देती हूँ उसे सहेजो, और मुझे परेशान न करो।
Chaitanya Joshi
આગમનને અવસર બનાવીને આવો તમે.
એ અવસરને હેતથી સજાવીને આવો તમે.
નયનને રહી ચાતકીપ્રતિક્ષા અહર્નિશ કેવી,
અમને તમારા સહૃદયી માનીને આવો તમે.
દિલના દરવાજે સ્વાગતના સૂર સંભળાશે,
રૂઠેલાને પણ સત્વરે મનાવીને આવો તમે.
દીપી ઊઠશે ઘર આંગણને પ્રસંગ સુદ્ધાંએ,
મિલન ઊભયનુ માતબર ગણીને આવો તમે.
સ્નેહ તણા સથવારે સાફલ્ય હશે જીવનનું,
રીતરસમ નિભાવી દેજો આવીને આવો તમે.
- ચૈતન્ય જોષી. " દીપક" પોરબંદર.
D K Rajani
Unfortunately!
Jyoti Gupta
#AnandDhamMovie
#CinemaFunMoments
#MovieTime2025
#AnandDhamViral
#SocietyFunTrip
#TrendingShortsIndia
#MovieMasti
#DailyViralShorts
#EntertainmentBuzz
#ViralComedyClip
#CinemaHallFun
#GroupMovieTime
#FunShortsIndia
#InstantViralClip
#MovieNightVibes
#DesiFunShorts
#AnandDhamMoments
#LOLMovieReaction
#EntertainmentShorts
#CinemaViralScene
Kartik Kule
वेळ असता जपायला शिक
माणूस भेटता बोलायला शिका
माणसं असता जपायला शिका
भावना असताना सांगायला शिका
प्रश्न असता उत्तर शोधायला शिका
माणूस म्हणून एकदा बोलायला शिका
आवड असता बोलायला शिका
आणि वेळ निघून गेल्यावर रडत राहण्या पेक्षा एकदा प्रश्नांची उत्तरे शोधायला शिका समजणार नाही कोणाला तुझी ही व्यता
म्हणून सांगतो एकदा माणमोखळ करून रडण्या अगोदर आपल्या मनातलं समोरचाला सांगायला शिका
वेढ्या आहेत या शब्दांच्या व्यथा एकदातरी समजून सांगायला शिका
मी म्हणतो म्हणून नाही तर स्वतःच्या मनातलं ओळखून आणि एकदा माणमोखळ बोलायला शिका एकदा माणमोखळ बोलायला शिका
शब्दांचामी शब्द वेढा अर्थात गुंतल्या भावना सऱ्या
एकदातरी वेळ काढू वाचून काढा शब्दांतल्या भावना साऱ्या
सांगत नाही भावना डोळ्यांची तपासणी चालू आहे भोळ्या मनाची
एकदा वेळ काढून नक्की येईंन सांगायला
कथा या भोळ्या मनाची
गोंधळून जाऊ नकोस शोधता वाट भविष्याची
निर्णय घेताना ऐकून घेरे भावना या मनाची
समजावणार नाही शब्दांची माया पण वेळोवेळी आठवेन
एकदा माणमोखळ करून बोलण्याची संधी
मीही एकदा पकडेन
जाऊन देणार नाही मी या वेळेची संधी
आठवण झाल्यास सांगेन तुला
अडकून मला शब्दांचा जाळ्यात मनमोहन कवितेचा ओळींमध्ये येईन मी भेटायला घेउनी शब्द वेढे घेउनी शब्द वेढे
Sudhir Srivastava
यमलोक मंत्रालय का प्रस्ताव
************
बिहार चुनाव परिणामों के बाद
मित्र यमराज पहुँच गये मोदी जी के पास,
बधाइयाँ दी, लड्डू खिलाया, माला पहनाया
और बिना देर किए यमलोक मंत्रालय का सुझाव दे दिया,
मोदी जी मुस्कराए, फिर फरमाए
महोदय! आपका प्रस्ताव सराहनीय
किंतु सरकार के लिए मुश्किलों का सबब है।
अभी तो अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए
नेता चिराग लेकर खोजना पड़ता है,
फिर यमलोक मंत्री भला हम कहाँ ढूँढ़ने जायेंगे ?
या किसी आत्मा को निर्यात कर यमलोक मंत्री बनाएंगे,
इसके बारे में भी आप कुछ बताएंगे, कोई नाम सुझाएंगे
जिसे इसके लिए सहर्ष तैयार भी कर पायेंगे।
या फिर ये जिम्मेदारी निभाने के लिए
खुद ही तैयार होकर आये हैं।
मोदी जी की बात सुन यमराज खुश हो कहने लगा,
आप मंत्रालय का ऐलान कीजिए
यमराज मित्र का नाम पहले यमलोक मंत्री के लिए
बिना हिचक घोषित कर दीजिए,
यथाशीघ्र शपथ दिलवाइए,
यमलोक मंत्रालय के लिए नया भवन बनवाइए
बिना टेंडर ये काम मुझसे मुफ्त करवाइए,
सरकारी धन भी बचाइए
उस धन को राष्ट्र के विकास में लगाइए।
यदि आप ऐसा करेंगे, तो इतिहास बनेगा
क्योंकि मेरा यार बिना किसी सुविधा सहूलियत के
मुफ्त में अपने मंत्रालय का काम करेगा,
कोई वेतन-भत्ता, आवास या वाहन भी नहीं लेगा
बिना स्टाफ के सब कुछ अकेले काम करेगा
यथा संभव कानून व्यवस्था में भी
अपना स्वैच्छिक सहयोग देगा,
पर कानून व्यवस्था को बिल्कुल बिगड़ने नहीं देगा।
अब आप सोचिए कि क्या करना है
यमलोक मंत्रालय बनाना है या मेरी नाक कटवाना है,
बहाना बना कर मुझे धीरे से टरकाना है,
और मेरे यार को सदमा पहुँचाकर
एक सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव को कूड़ेदान में पहुँचाना है।
सुधीर श्रीवास्तव
Sudhir Srivastava
हास्य -मुझे अनशन करना है
*****************
अभी-अभी मित्र यमराज आये
जाने क्यों थे, एकदम बौखलाए,
मैंने कहा - क्या हुआ यार
जो भागते हुए यहाँ आए।
यमराज ने बताया - कुछ खास नहीं
बस मुझे अनशन करना है
अन्ना हज़ारे से मुकाबला करना है,
आपको सिर्फ मेरा साथ देना है
और कल का केजरीवाल बनना है।
उसकी बात सुनकर मुझे गुस्सा तो आया
फिर भी मैं मुस्कराया और समझाया
तुझसे अनशन का भूत कहाँ टकराया।
आखिर तेरे अनशन का उद्देश्य क्या है?
अनशन की सलाह देने वाले शुभचिंतक का नाम क्या है?
यमराज झुँझलाया - मुझे कुछ नहीं पता
बस! मुझे अनशन करना है।
मुझे भी नाम- शोहरत चाहिए
मीडिया सोशल मीडिया में प्रचार, प्रसार चाहिए ।
कारण आप सोचते रहिए
अनशन की कागजी प्रक्रिया को पूरी कर
सीधे दिल्ली के रामलीला मैदान में आइए।
मैं अनशन करने वहीं जा रहा हूँ
भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी आपको दे रहा हूँ,
जाने किस-किस को धमका कर यहाँ आया हूँ
अब आप मना मत करना
वरना मोदी जी के पास जाऊँगा
पप्पू को भारत रत्न मिलना चाहिए, समझाऊँगा।
लीजिए! अब कारण भी बता रहा हूँ।
बेचारा हैरान परेशान हो रहा है,
वो जो चाहता है, उसे मिल ही नहीं रहा है
चुनाव दर चुनाव हार रहा है
नाहक हँसी का पात्र बन रहा है,
क्या अनशन का यह उचित आधार नहीं है?
देखते जाइए! मेरे अनशन से सरकार हिल जायेगी
इसके आगे हर समस्या बौनी हो जायेगी,
तब ही आपके प्रधानमंत्री को अक्ल आयेगी।
वे दल-बल के साथ दौड़ें-भागे मेरे पास आयेंगे
मुझे जूस पिलाकर अनशन तुड़वायेंगे,
पप्पू को भारत रत्न देने का हुक्म सुनाएंगे।
यमराज की बात सुन मैंने अपना माथा पीट लिया
ऐसा लगा जैसे इसने नशा कर लिया,
मैंने उसे पकड़ कर बाँध दिया
शाम तक खाना-पानी भी नहीं दिया,
समय के साथ भूख-प्यास से उसका नशा उतर गया,
उसने मासूमियत से कहा -
प्रभु! मुझे आपने इस तरह बाँध क्यों दिया ?
या भूख-प्यास से मारने का विचार कर लिया?
क्या मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया?
जो आपने मुझे इस तरह की सजा दे दिया।
मैंने उससे कहा- नहीं यार! मैंने तो कुछ नहीं किया
पर तेरे अनशन की जिद ने
मुझसे ये अपराध जरुर करा दिया
और मैं ऐसा करने को विवश हो गया।
यमराज हाथ जोड़कर बोला -
प्रभु! आपने जो किया, अच्छा किया
अब मुझे माफ़ी देकर आजाद करो
कुछ खाने-पीने का तत्काल इंतजाम करो,
भूख-प्यास से मेरी जान जा रही है,
मुझे अनशन वनशन से क्या मतलब
वैसे भी वो मेरा सगेवाला तो है नहीं,
फिर भारत रत्न कोई खिलौना भी नहीं?
जो किसी ऐरे गैरे को दे दिया जाना चाहिए,
फेल डिवीजन पास पप्पू को तो
सौ जन्मों बाद भी नहीं मिलना चाहिए।
हाँ! उसको मेरी मुफ्त की सलाह पर
तत्काल अमल करना चाहिए,
अब उसे संन्यासी बन जाना चाहिए
भगवा पहनकर धूनी रमाना चाहिए,
अपने खानदान के पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।
मुफ्त की सलाह के लिए उसे मेरा धन्यवाद करना चाहिए,
मुझे अपना गुरु मान लेना चाहिए।
पर उससे इस तरह की उम्मीद रखकर
मुझे तो बेवकूफों वाला कोई काम भी नहीं करना है।
वैसे भी कोई काम तो वो ढंग से कर ही नहीं पायेगा
इसलिए पप्पू को बेरोजगार ही रहना चाहिए।
अब मैं भी अनशन का विचार छोड़ रहा हूँ
आपका इतना तो सम्मान कर ही रहा हूँ,
भोजन की थाली का इंतजार कर रहा हूँ।
इतना जरूर है कि आपने मुझे अनशन से बचाकर
बड़ा अपराध करने से बचा लिया है,
इसके लिए आपका बारंबार आभार, धन्यवाद कर रहा हूँ
दोनों हाथ जोड़, शीश झुकाकर प्रणाम कर रहा हूँ
फिर कभी अनशन की बात सपने में भी नहीं सोचूंगा
इस बात का आज वचन भी दे रहा हूँ
अपनी नादानी के लिए फिर से क्षमा माँग रहा हूँ।
सुधीर श्रीवास्तव
Praveen Kumrawat
सद्गुरु माता सुदीक्षा के आशीर्वाद से
तुम्हारी जिंदगी में खुशियों की कमी
ना हो, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता तुम्हारे
कदम चूमे, स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे,
और तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो।
जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति और
प्रेरणा मिले, और तुम्हारे सपने सच हों।
जन्मदिन की ढेर सारी
शुभकामनाएं! 🎉
ભૂપેન પટેલ અજ્ઞાત
મૃગજળ એ ભ્રમ કે પછી છે સત્ય,
એ કેટલું સળગ્યું હશે ત્યારે જ તો
રસ્તે, રેતમાં કે રણમાં એ ભર્યું હશે.
નજર મંડાતી રહેતી રહી એ જ રાહમાં,
જીવતર ક્યાં જઈને વસ્યું હશે,
શોધતાં રહ્યા ડુંગરે ને ભેખરે એને
ક્યાં ખબર હતી કે ચાર દિવાલમાં જ અટવાયું હશે.
કોઈ વાર્તામાં શોધતો રહ્યો મારું પાત્ર,
શોધ પૂર્ણ ક્યાં થઈ એ વાર્તાના અંતમાં,
ત્યાં જઈને ઊભો રહ્યો ત્યારે ભાન થયું,
અહીં તો વાર્તા પણ બદલાય ગઈ હશે.
નહીં ભાસ્યૂ મને જીવતર કેરો ખરો કાંડ,
ત્યારે જ મૃગજળ થઈને જ સમજાયું,
હશે એ દૂર તો દેખાશે એ જ છે સામે,
પાસમાં જવાથી જ એને ક્ષતિ થતું હશે.
રહી જા, થોભી જા, એક ક્ષણમાં અટકી જા,
માણતો રહીશ તો એ પામી જવાશે,
પકડવા જવાથી જ એ ભ્રમ પમાડશે,
જીવતર છે એ મૃગજળ ત્યારે જ સત્ય થશે....
NetramEyeCentre
Your new look just dropped 👁️✨
Go glasses-free with Touchless LASIK — starting at just ₹10,000 per eye.
Book your FREE consultation today!
#TouchlessLASIK #SmartSurfACELASIK #NetramEyeFoundation #ClearVision #SpecsRemoval #VisionUpgrade #EyeCareDelhi #LASIKIndia #BestEyeHospital #NewLookNewVision
Nisha ankahi
उलझनें कम नहीं होती, समझ बढ़ती जाती है,
हर जवाब के पीछे कोई नई बात छुप जाती है।
दिल अगर थक भी जाए सुलझाते-सुलझाते,
ज़िंदगी फिर एक नया पेच दिखा जाती है।
- Nisha ankahi
Sunita bhardwaj
"हर किसी के life में कोई न कोई ऐसा होता हैं
जिसे हमने दोस्ती समझा,
और उन्होंने हमें option."
- Sunita bhardwaj
Tanya Singh
https://www.matrubharti.com/book/19983963/rashmi-39-s-handkerchief
Hy guys heee is new launch by me
kanvi
એક ભક્ત ભગવાન ને ફરિયાદ કરે છે....
હે પ્રભુ તું તો સ્વાર્થી નીકળ્યો...
મેં તને કેટલો ગોત્યો...
કેટલી પૂજાઓ કરી....
કેટલાય મંદિરો ફંફોડીયા.....
કેટલાય તીરથો કર્યા....
કેટલાય દાન કર્યા....
કદાચ.....
તું મને મળી જા 🥺
તારી રાહ માં રોજ હું બેસતો મંદિરે...
પણ તોય તું ન આવ્યો...
કેમ ભગવાન કેમ મારી સાથે જ આવું??
ભગવાને એક જ વાક્ય કીધું..
હું હંમેશા તારી હારે હતો ...
પણ તે કોઈ દિવસ તારા દિલ માં મને શોધ્યો જ નહીં ને🥹
khwahishh
"सुखी आँखों से रोना और बे बक्त हंसना,
ये दो बड़े अहम् निशां है, दीवानो के!"
- khwahishh
Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status